बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से अपने प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर को जब करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से निकाला गया तो कंट्रोवर्सी ने तूल पकड़ लिया. करण जौहर की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी आ गई मगर इस पूरे मामले के दौरान कार्तिक आर्यन ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया. एक्टर ने अब अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को लेकर खुलासा किया है और अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धमाका को लेकर क्लू दिया है.
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका अधिकतर पार्ट शैडो में नजर आ रहा है. एक्टर का हल्का सा चेहरा नजर आ रहा है. उन्होंने एक लॉन्ग कोट पहना हुआ है. कार्तिक का ये पोस्ट फैंस के लिए थोड़ा कन्फ्यूजिंग जरूर है. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि ये धमाका फिल्म में उनके किरदार से मिलता हुआ है मगर कार्तिक ने पोस्ट में इसका कोई जिक्र नहीं किया है. मगर उन्होंने एक हिंट दिया है. कार्तिक ने फोटो के साथ लिखा- आ रहा है कुछ अलग सा. गेस कीजिए.
नेटफ्लिक्स पर होगा धमाका
फिल्म की बात करें तो धमाका मूवी का निर्देशन राम माधवानी ने किया है और ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. धमाका फिल्म में कार्तिक आर्यन एक मीडिया जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगे. ये एक डार्क थ्रिलर ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. कार्तिक के फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. साल 2020 दिसंबर में एक्टर ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग काफी कम समय में की गई थी और एक ही शेड्यूल में पूरी कर दी गई थी.
PAK एक्टर फिरोज खान का बेतुका बयान- 'छोटी उम्र में शादी करो और एक से ज्यादा करो'
लॉकडाउन में कार्तिक ने बढ़ाया फैंस का हौसला
लॉकडाउन फेज में कार्तिक आर्यन फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए इंटरैक्ट करते रहते हैं. साथ ही वे फैंस को अपने डेली रूटीन से जुड़े अपडेट्स भी साझा करते हैं. कार्तिक आर्यन ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फैंस का हौसला जगाए रखा.