कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार करने वाली है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है. पहले ही दिन से भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) की जबरदस्त कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. इस बीच कार्तिक आर्यन फिल्म की सफलता को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है.
कार्तिक ने ढाबे पर खाया खाना
कार्तिक अभी भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. हाल ही में वह प्रमोशन के लिए पुणे गए थे. वहां से वापस आते हुए उन्होंने भूल भुलैया के सक्सेस को सेलिब्रेट करने का मन बनाया. ऐसे में हाईवे पर एक ढाबे पर कार्तिक आर्यन पापड़ और चावल खाने रुके. अब इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्तिक को रोड के किनारे की एक दुकान से कार्तिक को चावल-पापड़ लेकर खाते हुए देखा जा सकता है.
फैंस को पसंद आया कार्तिक का अंदाज
वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि कार्तिक आर्यन रात को 2 बजे हाईवे पर एक छोटी सी दुकान से चावल लेकर खा रहे थे. शख्स ने कार्तिक से पूछा कि वह क्या खा रहे हैं. तब एक्टर ने कहा कि वह पापड़ और चावल का मजा ले रहे हैं. ऐसे में यूजर्स कार्तिक की खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि कार्तिक लैम्बोर्गिनी गाड़ी होने के बावजूद रिक्शे में घूमते हैं. 5 स्टार रेस्टोरेंट में खाना खाने की हैसियत रखते हैं. लेकिन फिर भी रोड के किनारे की दुकान से खाना खा रहे हैं. उनके जैसी सादगी कभी नहीं देखी. फैंस ने एक्टर को असली सुपरस्टार बता दिया है.
2AM in the night
— Bhool Bhulaiyaa 2/ KA (@JogiraK) May 28, 2022
Our heartthrob is enjoying dhaba food on a highway while returning from Pune... Hamse keh diya hota, ham highway par tiffin lekar aa gaye hote aapke liye 😄 @TheAaryanKartik #KartikAaryan pic.twitter.com/i6cT51brkW
Itni simplicity Aaj Tak nahi dekhi. Tum real Superstar ho bhaiya. Salaam tumhe #KartikAaryan 🙏 pic.twitter.com/TWnRiFFkZA
— बकैत चाचा (@AngryMeNot) May 28, 2022
He has Lamborghini but he is often seen traveling in auto rickshaw and on bike. He can afford 5 star food but he enjoys roadside dhaba food. There is no one like you #KartikAaryan
— Shehzada of Box office #KartikAaryan (@KartikSjaan) May 28, 2022
You are inspiration in everyway for us❤️❤️❤️ pic.twitter.com/5HAf1CCgXG
OMG!!! Soooo cute @TheAaryanKartik eats papad at 2 am on road like common people ❤️❤️❤️ and he jokes about how extra paise nahi miltey 🤣🤣🤣🤣#KartikAaryan you are soooo endearing man! Loooove you to moon and back ❤️🥰💞😘🧡😊#BhoolBhulaiyaa2 #HeartthrobOfTheNation #RoohBaba pic.twitter.com/POVJYcYqll
— Kartik Aaryan Fandom (@KartikAaryanFan) May 27, 2022
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म
पुणे में प्रमोशन के साथ-साथ कार्तिक आर्यन अपनी मैनेजर की शादी का भी हिस्सा बने थे. कार्तिक ने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर शादी में दोस्तों संग शिरकत की. शादी के फोटोज और वीडियो को भी वह लगातार शेयर कर रहे हैं.
फिल्म भूल भुलैया 2 की बात करें तो इस फिल्म ने 98 करोड़ की कमाई 8 दिनों में कर लिया है. ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी. इससे पहले कार्तिक की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था.