scorecardresearch
 

'आपको टच करना चाहती हूं', Kartik Aaryan से फीमेल फैन की रिक्वेस्ट, Video

हाल ही में कार्तिक आर्यन हिमाशल प्रदेश में थे. कार्तिक ने यहां अपने फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराए. लेकिन फोटो क्लिक कराते हुए कार्तिक की एक फीमेल फैन ने उन्हें छूने की ख्वाहिश जताई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक संग फोटो क्लिक कराने के बाद एक्टर की फैन उनका हाथ टच करने लगती है और फिर हाथ मिलाने के लिए भी कहती है.

Advertisement
X
 कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक आर्यन ने पूरी की फैंस की विश
  • फैंस संग कार्तिक का वीडियो वायरल
  • फैंस कर रहे कार्तिक की तारीफ

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंड्स्ट्री के मोस्ट चार्मिंग और फेवरेट एक्टर्स में शुमार हैं. कार्तिक की बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस कार्तिक की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. कार्तिक का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां कार्तिक संग अपने फैन मोमेंट को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement

फैंस संग कार्तिक का वीडियो वायरल
हाल ही में कार्तिक आर्यन हिमाशल प्रदेश में थे. कार्तिक ने यहां अपने फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराए. लेकिन फोटो क्लिक कराते हुए कार्तिक की एक फीमेल फैन ने उन्हें छूने की ख्वाहिश जताई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक संग फोटो क्लिक कराने के बाद एक्टर की फैन उनका हाथ टच करने लगती है और फिर हाथ मिलाने के लिए भी कहती है.

फैंस के फेवरेट कार्तिक  भी उन्हें निराश नहीं करते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. फैंस संग कार्तिक आर्यन के क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैद हो गए. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कार्तिक के स्वीट जेस्चर की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

सिर 'मुंडवाने' के बाद ऐसा था Shilpa Shetty का रिएक्शन, Video शेयर कर बोलीं- हेयर ड्रेसर को लग रहा था डर

Advertisement

यहां देखें वीडियो

 

Monochrome फोटोज में मौनी रॉय का स्टनिंग लुक, बेड पर यूं दिए किलर पोज 

प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रहे हैं कार्तिक
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास कई बड़े बैनर की फिल्में हैं. कार्तिक आर्यन जल्द ही फ्रेडी, भूल भुलैया 2, शहजादा में नजर आएंगे. वहीं आज कार्तिक की मचअवेटेड फिल्म धमाका का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में कार्तिक का रोल और उनकी दमदार एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

 

Advertisement
Advertisement