बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'चॉकलेट बॉय' कार्तिक आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हैंडसम हंक कार्तिक के चार्म और टैलेंट के फैंस कायल हो चुके हैं. कार्तिक के लिए फैंस की क्रेजीनेस अक्सर ही देखने को मिलती है. अब कार्तिक आर्यन की एक फीमेल फैन ने एक्टर के लिए कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर वो खुद भी शॉक्ड हो गए.
कार्तिक की फैन ने कराया एक्टर के नाम का टैटू
कार्तिक आर्यन की एक फीमेल फैन ने एक्टर के नाम और उनकी डेट ऑफ बर्थ का टैटू अपने 'दिल के ऊपर' यानी गर्दन के नीचे सीने पर करवाया है. दरअसल, अपनी बर्थडे के मौके पर कार्तिक आर्यन अपने घर के बाहर पैपराजी और फैंस से मिल रहे थे, तभी वे अपनी फीमेल फैन से भी मिले, जिसने उनके नाम और डेथ ऑफ बर्थ का टैटू करवाया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, फैन कार्तिक से मिलकर उन्हें अपना टैटू दिखाती हैं और कहती हैं- यह टैटू है आपका. इसपर कार्तिक पूछते हैं- क्या यह परमानेंट है. इसके बाद कार्तिक कहते हैं कि यह बहुत स्वीट है, बहुत-बहुत शुक्रिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्तिक संग उनकी फीमेल फैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक वीडियो में फीमेल फैन संग सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.
TV डेब्यू करने को तैयार 'Pawri Girl' दानानीर मोबीन, 'Sinf-e-Aahan' शो से फर्स्ट लुक आया सामने
तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट
इसके बाद पैपराजी लड़की से पूछते हैं कि क्या आप बता सकती हो कि आपने कार्तिक सर के लिए क्या किया है? इसपर लड़की पैपराजी से कहती है- मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.
कार्तिक के पास हैं कई फिल्में
कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म धमाका रिलीज होने वाली है. कार्तिक को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा कार्तिक भूल भुलैया 2, फ्रेडी, शहजादा और कैप्टन इंडिया में भी नजर आएंगे.