बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कार्तिक ने 14 किलो वजन भी बढ़ाया है. बता दें कि यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है जो कई चौंकाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है. कार्तिक आर्यन ने अपने ट्रेनर समीर जौरा के साथ बॉडी पर काम किया और 14 किलो वजन बढ़ाया. समीर को बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में काफी माहिर माना जाता है और उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम किया है.
कार्तिक के ट्रेनर ने कही यह बात
कार्तिक आर्यन के साथ किए गए काम के बारे में बात करते हुए, समीर कहते हैं, "ट्रांसफॉर्मेशन केवल पतला होने या बॉडी बनाने तक ही सीमित नहीं है. कभी-कभी इसमें किलो और फैट डालना भी शामिल होता है, जिसे बहुत ही सुपरवाइज़्ड और सुरक्षित तरीके से करना होता है. कार्तिक डिसिप्लिन, उनके लिए बनाया गया वर्कआउट प्लान और सही डाइट के साथ इस लुक को हासिल करने के लिए 14 किलो वजन बढ़ाने में सक्षम थे. उनका डेडिकेशन अविश्वसनीय है, क्योंकि वह जेनेटिकली लीन हैं, इसलिए अपनी भूमिका के लिए उस विशेष समय सीमा में वजन बढ़ाना वास्तव में सराहनीय है. यही नहीं, उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'फ्रेडी' की तैयार के लिए बढ़ाया गया अपना वजन कम करना भी शुरू कर दिया है."
मालूम हो कि हर कोई कार्तिक आर्यन की प्रशंसा कर रहा है. वह राम माधवानी की एक्शन-थ्रिलर 'धमाका, शशांक घोष की रोमांटिक थ्रिलर 'फ्रेडी' और हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' सहित कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों का हिस्सा हैं, जिसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपने लिए एक नई चमचाती लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी. कार खरीदने के तुरंत बाद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फन वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था, "खरीद ली, लेकिन मैं शायद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं." लेम्बोर्गिनी के अलावा, कार्तिक के पास पहले से ही एक BMW है, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था और एक मिनी कूपर भी है. उन्होंने 2019 में अपनी मां के लिए मिनी कूपर खरीदी थी.