scorecardresearch
 

डिब्बा बंद होने की कगार पर कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', छोड़नी पड़ी फीस, बने प्रोड्यूसर?

कार्तिक का शहजादा फिल्म के लिए प्रोड्यूसर बनना एक अचानक होने वाले हादसे जैसी बात है. क्योंकि एक फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन पर असर पड़ सकता था. सोर्स की मानें तो- ये किसी प्लानिंग के तहत नहीं किया गया है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन के लिए साल की शुरुआत को अच्छा कहें या बुरा, ये समझ पाना थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है. क्योंकि खबरों की मानें तो, एक्टर की आने वाली फिल्म शहजादा पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस संकट की वजह से कार्तिक को अपनी फीस तक छोड़नी पड़ गई है. वहीं इस फिल्म को डूबने से बचाने के लिए एक्टर प्रोड्यूसर बन गए हैं. 

Advertisement

कार्तिक ने नहीं ली सैलरी
कार्तिक आर्यन अपने करियर के शुरुआती सालों में ही प्रोड्यूसर बन गए हैं, ये बात तो खुशी की ही जाहिर होती है. लेकिन मच-अवेटेड फिल्म शहजादा मुश्किल में पड़ गई है, इस वजह से कार्तिक को फीस छोड़नी पड़ी और प्रोड्यूसर बने, ये बात थोड़ी खटकती सी सुनाई पड़ रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि कार्तिक को ये कदम उठाना पड़ा? चलिए आपको बताते हैं. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो, कार्तिक का शहजादा फिल्म के लिए प्रोड्यूसर बनना एक अचानक होने वाले हादसे जैसी बात है. क्योंकि एक फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन पर असर पड़ सकता था. सोर्स की मानें तो- ये किसी प्लानिंग के तहत नहीं किया गया है. कार्तिक के लिए अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोड्यूसर बनना घातक हो सकता है. उनका करियर अभी ही पटरी पर आया है. लेकिन एक अचानक हुई घटना से ऐसा करना पड़ रहा है. शहजादा फिल्म को एक फाइनेंशियल क्राइसिस झेलना पड़ा रहा है. अगर इस वक्त कोई आगे नहीं आता तो फिल्म डिब्बा बंद हो जाती. 

Advertisement

कार्तिक बने प्रोड्यूसर

फाइनेंशियल क्राइसिस की बात सुनकर कार्तिक ने हालांकि अपनी फीस ना लेने की बात कही थी. लेकिन तभी प्रोड्यूसर्स को ख्याल आया कि कार्तिक अगर अपनी फीस छोड़ने को तैयार हैं ही तो क्यों ना वो प्रोड्यूसर ही बन जाएं. कार्तिक ने भी इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. कार्तिक वैसे भी प्रोड्यूसर्स के फेवरेट एक्टर्स बन चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में लगातार हिट फिल्में दी हैं. भूल भुलैया 2 साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं फ्रेडी ने भी साल के जाते जाते कार्तिक को सुपरहिट देने वाले स्टार का तमगा दे दिया था.   

 

Advertisement
Advertisement