
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है. ऐसे में अब फिल्म के सेट्स से कार्तिक का लुक लीक हो गया है. इन लीक हुई तस्वीरों में कार्तिक आर्यन को एक नए अवतार में देखा जा सकता है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
सेट्स से लीक हुआ कार्तिक का लुक
लीक हुई फोटोज में कार्तिक आर्यन को सफेद कुर्ता पहने देखा जा सकता है. उन्होंने दाढ़ी बढ़ाई हुई है और कान में बाली पहनी है. कार्तिक के हाथ में टूथब्रश भी है. तस्वीरों से जाहिर है कि कार्तिक आर्यन अपने नए अवतार से दर्शकों को खुश करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए कार्तिक ने दिल्ली पहुंचकर एक फोटो के जरिए ऐलान भी किया था.
इन एक्टर्स के साथ कर रहे हैं काम
फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं. 'लुका छुप्पी' के बाद यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म होगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेड़कर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन कर रहे हैं. ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होना तय हुई है.
फीमेल फैन ने कराया Kartik Aaryan के नाम का टैटू, एक्टर ने पूछा- क्या यह परमानेंट है?
'धमाका' के लिए मिली तारीफें
इससे पहले ही कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म ने खूब तारीफें बटोरीं. इस फिल्म में कार्तिक ने धमाकेदार परफॉरमेंस दी है, जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक है, जो भरोसा न्यूज के लिए काम करता है. अर्जुन को एक दिन एक अनजान व्यक्ति की कॉल आती है, जिसके बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए भयानक रूप से बदल जाती है.