एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म को रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन मुंबई में नया घर ढूंढ रहे हैं. गुरुवार को कार्तिक आर्यन अपने परिवार के साथ रेसीडेंशियल एरिया में स्पॉट हुए. मुंबई में वह अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं. मीडिया में खबरें आ रही हैं कि कार्तिक घर बदले की प्लानिंग कर रहे हैं.
कार्तिक खोज रहे घर
इंडिया टुडे को सूत्र के ने बताया कि कार्तिक नया घर खोज रहे हैं. जुहू स्थित पिंक वसाबी के पास कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ एक साइट विजिट पर गए थे. बिजी शेड्यूल के चलते कार्तिक प्लान कर रहे हैं कि वह एक बड़ी जगह पर जल्द ही शिफ्ट कर जाएं. अभी तो कार्तिक मुंबई में किराए के घर में रह रहे हैं. कार्तिक आजकल अपने काम में काफी बिजी हैं. वह एक शूट से दूसरे शूट में व्यस्त चल रहे हैं. कार्तिक के पास अभी कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन कुछ समय पहले फिल्म 'धमाका' में नजर आए. मृणाल ठाकुर साथ इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन राम माधवनी ने संभाला था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में एक्टर एक आरजे की भूमिका निभाते दिखाई दिए थे. इनके प्रोफेशनल लुक की भी काफी सराहना हुई थी.
Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video
भले ही कार्तिक के हाथ से कुछ प्रोजेक्ट्स छूटे हों, लेकिन उनके नाम मौजूदा समय में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कियारा आडवाणी संग हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कैप्टन इंडिया' का भी हिस्सा होंगे.