लगता है कार्तिक आर्यन के लिए समय ठीक नहीं चल रहा है. करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर होने के बाद एक्टर को अन्य प्रोडक्शन हाउस भी अपने प्रोजेक्ट से निकाल रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने उन्हें अपनी फिल्म फ्रेडी से बाहर कर दिया था. अब खबर है कि आनंद एल राय की फिल्म स भी कार्तिक बाहर हो गए हैं.
आनंद की फिल्म से बाहर हुए कार्तिक
खबर है कि डायरेक्टर आनंद एल राय की गैंगस्टर फिल्म से कार्तिक आर्यन बाहर हो गए हैं. इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से इस खबर का खुलासा किया है. सूत्र ने कहा, 'आनंद के साथ कार्तिक एडवांस लेवल पर बात चल रही थी, उन्होंने स्क्रिप्ट सुन ली थी और नैरेशन सुन लिया था. लेकिन इससे पहले कि वह फिल्म को साइन करते, डील खराब हो गई.' सूत्र ने यह भी बताया कि राय के असिस्टेंट से फिल्म का निर्देशन करने वाले थे.
कार्तिक आर्यन और आनंद एल राय के साथ में फिल्म करने की खबर फरवरी में आई थी. कार्तिक को आनंद के मुंबई ऑफिस के बाहर देखा गया था. इस डील के खत्म होने का कारण अभी तक नहीं पता चला है. सूत्र ने बताया, 'करण के कार्तिक को अपनी फिल्म से निकालने की वजह बाकी लोगों की सोच भी बदल गई है. तो यह तीसरी बात है जब कार्तिक को आनंद जैसे बड़े डायरेक्टर संग काम करने को नहीं मिल रहा.'
रियलिटी शो पर सुनील शेट्टी-शिल्पा शेट्टी ने धड़कन के आइकॉनिक सीन को किया रीक्रिएट, Video
बिना बताए कार्तिक को किया गया फिल्म से बाहर?
इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन को अभी पता भी नहीं है कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. सूत्र ने कहा, 'आनंद अब अपनी फिल्म में आयुष्मान खुराना को लेने के बारे में सोच रहे हैं. उनके साथ आनंद ने शुभ मंगल सावधान और शुभ मगल ज्यादा सावधान में काम किया था. तो अगर आयुष्मान खुशी से आनंद की इस नई फिल्म को करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.'
हिंदुस्तान टाइम्स ने आनंद एल राय से भी इस बारे में बात की है. डायरेक्टर ने वेबसाइट से कहा कि कार्तिक के साथ कुछ भी पक्का नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, 'एक प्रोडक्शन हाउस के तौर पर हम कई एक्टर्स के साथ काम करते हैं और कई स्क्रिप्ट्स को एक्टर्स को पिच करते हैं. यही प्रोसेस है. एक्टर्स आपसे मिलते रहते हैं. आप उनसे बातचीत करते रहते हैं और बताते रहते हैं कि आप किस पर काम कर रहे हैं. वह आपके साथ काम करने की इच्छा जताते हैं. और फिर सब्जेक्ट के हिसाब से आप निर्णय लेते हैं कि आपको किसके साथ काम करना है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपने उस एक्टर को साइन कर लिया है.'
आयुष्मान खुराना के बारे में पूछे जाने पर आनंद एल राय ने कहा, 'मेरे पास एक स्टोरी है जिसपर हम जल्द आयुष्मान के साथ फिल्म बनाएंगे.'