scorecardresearch
 

Kartik Aaryan की मां ने जीती कैंसर से जंग, एक्टर ने बताया कितना मुश्किल था वक्त

कार्तिक आर्यन के लिए यह पूरी जर्नी काफी इमोशनल रही है. एक्टर ने इवेंट में कहा, "हम सभी के लिए यह वक्त काफी इमोशनल रहा. मुझे अपनी मां पर गर्व है कि वह इस समस्या से जंग जीत सकीं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, मां माला तिवारी के साथ
कार्तिक आर्यन, मां माला तिवारी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक की मां को था ब्रेस्ट कैंसर
  • चार साल में जीती जंग
  • इमोशनल रही कार्तिक के लिए यह जर्नी

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बुधवार के दिन एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कैंसर सर्वाइवर्स के साथ समय बिताते नजर आए. कार्तिक के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं. मुंबई के एक अस्पताल ने नेशनल कैंसर अवेयरनेस मन्थ के चलते यह जागरूकता अभियान ऑर्गेनाइज किया था. इस इवेंट में कार्तिक ने सभी के साथ मिलकर काफी मस्ती की. इसी इवेंट में कार्तिक ने खुलासा किया कि उनकी मां ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं, लेकिन वह इससे जंग जीत चुकी हैं. चार साल पहले कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन ट्रीटमेंट से वह अब पूरी तरह ठीक हैं. 

Advertisement

कार्तिक की मां ने जीती कैंसर से जंग
कार्तिक आर्यन के लिए यह पूरी जर्नी काफी इमोशनल रही है. एक्टर ने इवेंट में कहा, "हम सभी के लिए यह वक्त काफी इमोशनल रहा. मुझे अपनी मां पर गर्व है कि वह इस समस्या से जंग जीत सकीं. इस इवेंट के जरिए मैं उन सभी लोगों की इज्जत करता हूं जो इससे जंग नहीं जीत पाए. जिन्होंने सर्वाइव किया, उन्हें भी मैं बहुत मानता हूं. आप सभी रियल हीरोज हैं."

कैंसर और इससे जुड़े ट्रीटमेंट पर कार्तिक आर्यन ने पर्सनल एक्स्पीरियंस शेयर किया. कार्तिक ने कहा, "यह कोई ऐसी बीमारी नहीं जो ठीक नहीं हो सकती. आज हमारे पास बहुत सारी सुविधाएं हैं, जिनके द्वारा हमें इसके बारे में पता चलता है. हम सभी के लिए रेगुलर चेकअप के लिए जाना बहुत ज्यादा जरूरी है. अइगर किसी को कैंसर होता है तो इसके जरिए वह शुरुआती स्टेज पर इसका पता लगा सकता है. कम से कम एक ऐसी स्टेज पर पहुंचने से बच जाएंगे जो जानलेवा हो. इंसान शुरुआत में ही इसे पकड़ सकता है और दवाई कर सकता है."

Advertisement

कार्त‍िक... कार्त‍िक... नाम लेकर एक्टर के घर के बाहर चिल्लाती रहीं लड़कियां, फिर हुआ ये

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन इवेंट में मौजूद कैंसर सर्वाइवर्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "मैं सोनू के टीटू की स्वीटी के चार साल की इस एनिवर्सरी पर इससे ज्यादा अच्छा कुछ और नहीं मांग सकता था. इन स्ट्रॉन्ग सोल्स के साथ समय बिताकर मुझे बहुत अच्छा लगा."

 

Advertisement
Advertisement