scorecardresearch
 

कार्तिक ने माना इंडस्ट्री में चलती है निगेट‍िव कैम्पेन, करण जौहर संग दोस्ताना टूटने पर कहा ये

एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं. जब से फिल्म के पोस्टर सामने आए हैं, एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा हो रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में निगेटिव कैम्पेन, करण जौहर और फिल्मी दुनिया में दोस्ती करने को लेकर बात की.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. कार्तिक फिल्म में पेटकर का किरदार निभाते नजर आएंगे. जब से फिल्म के पोस्टर सामने आए हैं, एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा हो रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में निगेटिव कैम्पेन, करण जौहर और फिल्मी दुनिया में दोस्ती करने को लेकर बात की.

Advertisement

निगेटिव कैम्पेन पर बोले कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान निगेटिव कैम्पेन को लेकर कहा, 'मेरे साथ सब काम कर रहे हैं और मेरा सबको पता है कि सही में अगर मैं आज यहां बैठा हूं तो अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर बैठा हूं. मैं दूसरे किसी को लेकर बात नहीं करूंगा, लेकिन अपना बताना चाहूंगा कि कुछ तो मुझमें ऐसा होगा कि बहुत सारे डायरेक्टर मुझे रिपीट भी कर रहे हैं अपनी फिल्म में. मुझे नहीं पता कि किसके बारे में क्या क्या लिखा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि आप इस इंडस्ट्री में होते हो तो आपके लिए पॉजिटिव लिखा जाता है, कभी निगेटिव भी लिखा जाता है. (पेड कैम्पेन भी चलते हैं?) चलते हैं, बहुत चलते हैं. देखिए मेरा सिंपल सा है, मेरा न कोई प्रवक्ता नहीं है, मेरी कोई फैमिली नहीं है जो प्रवक्ता बन पाए, मेरे बारे में बात कर पाए. और मेरी पॉजिटिव बातों को बाहर ला पाए. उसके लिए या तो मैं काम करता रहूं, जो आता है वो आए. लेकिन अगर निगेटिव कुछ आता है तो कोई रोकने वाला मेरे पास है नहीं.' 

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से मुंबई को लेकर पूछा गया कि इस तरह का कुछ है क्या वहां पर? कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, साउथ बॉम्बे क्राउड, कुछ फिल्मों के लोग जो बार-बार लगातार मिलते हैं, एक दूसरे के बारे में कि कौन अच्छा कौन बुरा? कार्तिक ने इस बारे में कहा, 'मैं उन चीजों में इतना घुसा नहीं, मगर जब किसी को करना होता है तो वो कर ही लेता है, और नहीं तो नहीं ही होता है. तो वो चीजें, हम मतलब 2024 में बैठे हैं. बहुत स्मार्ट लोग हैं और सबको सब पता होता है कि कैसे-क्या हो रहा है. तो वो बिना बात गढ़े मुर्दे उखाड़ना हो जाता है.'

फिल्म को लेकर किया गया सवाल

कार्तिक आर्यन से उनकी एक फिल्म में आई मुश्किल को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि अजय बहल एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे रेड चिलीज के लिए, आप इस फिल्म में थे? इसपर एक्टर ने कहा, 'जी, मैं उस फिल्म में था और हूं भी. वो रिलीज भी हुई. वो डायरेक्टर वो नहीं थे. मुझे लगता है कि वो क्रिएटिव डिफरेंस थे, बहुत से लोगों के बीच में, जो उस फिल्म से जुड़े थे. सिर्फ मेरे साथ नहीं, मुझे पहले आया था कि वो फिल्म बन ही नहीं रही है. फिर बाद में आया, क्योंकि मुझे वो स्क्रिप्ट पसंद थी. फिर वो डायरेक्टर भी चेंज हुए. मुझे लगता है शायद डेट्स भी मैच नहीं हो रही थी. बहुत सारी चीजें थीं. उसका किसी से लेना देना नहीं था. उसका सही में क्रिएटिव डिफरेंस और डेट्स का भी फर्क था, फ्रेडी वो फिल्म थी.'

Advertisement

कार्तिक ने आगे कहा, 'उसमें पहले प्रोड्यूसर वही दूसरे थे. उनका क्रिएटिव डिफरेंस हो रहा था. डायरेक्टर जो थे उनकी डेट मैच नहीं कर रही थी. धीरे-धीरे वो टाइम बीतता गया. और ये बहुत कोविड के बीच का टाइम था, जिस टाइम पर ये सारी चीजें चल रही थीं. तो बहुत सारे बैक लॉग्स आ रहे थे फिल्मों के. और बहुत सारा टाइमलाइन सबका चेंज हो रहा था क्योंकि किसी को पता नहीं था कि आगे क्या होने वाला है.'

स्क्रिप्ट और प्रोजेक्ट के बारे में किससे लेते हैं सलाह?

कोई स्क्रिप्ट कार्तिक आर्यन तक आती है तो वो पढ़ने के बाद किससे डिस्कस करते हैं? इंडस्ट्री के कोई राइटर, मेंटर? जवाब में कार्तिक बोले, 'नहीं, मैं किसी से नहीं करता. मेरा निर्णय मेरी गट फीलिंग पर ही होता है. मेरा कोई ऐसा इंसान है नहीं राइटर या डायरेक्टर जिससे मैं ये बात कर पाऊं, विस्तार से. शुरुआत से लेकर अभी, शुरुआत में मेरे पास ऑप्शन होते ही नहीं थे. आते-आते सालों लग गए. मुझे लगता है सोनू टीटू (सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म) के बाद से ऑप्शन आने शुरू हुए थे मेरी लाइफ में तो फिर मैंने निर्णय खुद से करना शुरू किया था. उसके बाद मेरी जो भी निर्णय हो रहे थे वो मैं ऑप्शन में से चुन रहा था कि कौन सी फिल्म मुझे अच्छी लग रही है मेरे लिए. लेकिन वो निर्णय मैं किसी और के साथ बैठकर नहीं कर पाता, क्योंकि मेरी आदत नहीं थी शुरू से. और न ही मेरे पास ऐसे इंसान हैं, ऐसे लोग हैं.'

Advertisement

इंडस्ट्री में कौन हैं कार्तिक के दोस्त?

फिल्म इंडस्ट्री में आपके दोस्त हैं? कार्तिक आर्यन ने इसपर कहा, 'नहीं, मेरे सारे दोस्त या तो बाहर के हैं या कॉलेज के हैं. तो हां, बॉलीवुड इंडस्ट्री में मैं बोल सकता हूं कि मैं लोगों के साथ काम करता हूं, लेकिन दोस्त मेरे नहीं हैं यहां पर. मैं यहां दोस्ती करने नहीं आया हूं, मैं यहां काम करने आया हूं. ये मेरा प्रोफेशन है. इधर मैं एन्जॉय करता हूं जब मैं काम करता हूं. लेकिन मैं ये नहीं बोलूंगा कि वो मेरे दोस्त हैं. मैं जानता सबको हूं लेकिन यहां पर बहुत शुक्रवार से शुक्रवार बदलते रहते हैं रिश्ते और वो मुझे पसंद नहीं हैं. तो वो मैंने खुद से निर्णय किया है कि अपनी लाइफ बाहर रखूंगा.'

उन्होंने आगे कहा, '(इसके लिये) वो ब्लेम भी नहीं कर सकते किसी को. वो एक चीज है न कि आप रोज 12-12 घंटे साथ में काम कर रहे हो. ये नॉर्मल लाइफ में भी हो सकता है कि आज आपका ऑफिस यहां है, अगले साल से आपका कोई और ऑफिस है. तो आप लोगों से इतना टच में नहीं रह पाओगे. तो वहां पर यही है. वहां पर हर साल, हर छह महीने आपका ऑफिस चेंज हो रहा है. तो आपका टच में रहना मुमकिन भी नहीं होता है. मतलब आपको वो टर्म्स पर आना होता है कि अभी आप साथ में इतने घंटे बिता रहे हो, लेकिन अगले शुक्रवार वो चेंज होने वाला है. मुझे लगता है एक्सपीरिएंस से ही सीखते हैं आप. तो इतना इन्वेस्ट मत करो, क्योंकि हर चीज यहां पर टेम्परेरी है. और वो रिश्ते ही नहीं हैं, सक्सेस और फेलियर भी हैं.'

Advertisement

कार्तिक आर्यन से इंटरव्यू के दौरान करण जौहर के बारे में भी सवाल किए गए. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में रहे उनके अफेयर, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें लेकर होने वाली बातों को लेकर भी बोला गया. इसके जवाब में कार्तिक ने खास रिएक्शन नहीं दिया. उन्होंने ये जरूर माना कि करण के शो और इंडस्ट्री में उन्हें लेकर बातें होती हैं और इस बात से वो महरूम नहीं हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन', 14 जून को रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement