scorecardresearch
 

'सैफ पर हुआ हमला डरावना है', बोले कार्तिक आर्यन, प्राइवेसी को लेकर किया ये सवाल

कार्तिक ने सैफ के साथ हुए हादसे पर दुख जताया और कहा- यह डरावना है, यह दुखद है. यह हर किसी को बहुत ही कमजोर स्थिति में डालता है. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement
X
सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन
सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से परिवार और इंडस्ट्री शॉक में है. सैफ पर बुधवार देर रात अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया था. हालांकि एक्टर की हालत अब ठीक है, लेकिन इस इंसीडेंट ने सभी को हिलाकर रख दिया है. एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सैफ की रिकवरी की दुआ की और इसे डरावना बताते हुए कहा कि आज की तारीख में सोशल मीडिया हमारी लाइफ में इतना घुस गया है कि कुछ भी पर्सनल नहीं रह गया है. 

Advertisement

कार्तिक ने बताया डरावना

कार्तिक ने सैफ के साथ हुए हादसे पर दुख जताया और कहा- यह डरावना है, यह दुखद है. यह हर किसी को बहुत ही कमजोर स्थिति में डालता है. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो रहे होंगे. मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करूंगा. मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कार्तिक ने आगे पैपराजी कल्चर पर भी बात की. एक्टर ने प्राइवेसी न होने की बात करते हुए कहा कि, ''आज के सि‍नेरियो में, ऐसा मुमकिन नहीं है कि हम पैपराजी से छिप सकें. वे जानते हैं कि हम कहां जा रहे हैं, और क्या कर रहे हैं. कुछ मामलों में, यह काफी हाई पॉइंट पर पहुंच जाता है. लेकिन यहां यह भी समझना जरूरी है कि वे इसे अपनी सर्वाइवल के लिए कर रहे हैं. सही मायने में, यह पैपराजी, मीडिया और एक्टर्स के बीच एक सिम्बॉलिक रिश्ता है." 

Advertisement

सोशल मीडिया की दुनिया का नुकसान

आगे कार्तिक ने कहा कि, "इसका कोई सॉल्यूशन नहीं है.'' हालांकि थोड़ी प्राइवेसी रखने की उम्मीद करते हुए कार्तिक बोले, ''यह सब तब तक ठीक है जब तक कि इससे लोगों की सुरक्षा से समझौता न हो. हां, हमारे हर ठिकाने की जानकारी ले लेना खतरनाक है. लेकिन हम जो शेयर करना चाहते हैं और जिसे हम प्राइवेट रखना चाहते हैं, उसके बीच एक बहुत ही क्लियर लाइन है. अगर उस प्राइवेसी में खलल पड़ता है, तो यह चौंकाने वाला है. लेकिन फिर यह आपको सोचने पर मजबूर कर देता है कि हमारे पास सही में जवाब नहीं हैं."

सैफ पर हुआ था हमला

बता दें, एक एक चोर ने सैफ के मुंबई स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे चाकू से हमला किया. सैफ शरीर पर 6 बार वार किए गए. एक्टर फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी की जा चुकी है. चोर सैफ के घर में घुसा और बच्चों के कमरे में जाकर छुपा था, जब बच्चों की नैनी को भनक लगी तो हमलावर ने उसे चुप रहने का इशारा किया. लेकिन जब वो जेह की ओर बढ़ा तो नैनी ने बीच-बचाव किया जिसमें वह खुद घायल हो गई. 

आवाज सुनकर सैफ अली खान और करीना कपूर भी जाग गए, इसके बाद हमलावर की सैफ से बहसबाजी और हाथापाई हुई, जिसमें बदमाश ने सैफ पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने बदमाश की पहचान कर ली है, जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement