scorecardresearch
 

क्लीन शेव-मेसी हेयर में Kartik Aaryan की शर्टलेस सेल्फी, फैंस बोले- गर्मी लग रही है, AC चला दो

फोटो में कार्तिक आर्यन शर्टलेस लुक में दूसरी साइड देखते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- अगर मैं स्मूदी हूं तो कौन सा फ्लेवर? कार्तिक के इस पोस्ट पर फैंस कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर स्मूदी आप हो तो बिना फ्लेवर के भी चलेगी. 

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक ने शेयर की शर्टलेस सेल्फी
  • कूल लुक में नजर आए कार्तिक आर्यन
  • कार्तिक के लुक्स पर फैंस हो रहे फिदा

गुड लुक्स...गुड लुक्स और गुड लुक्स! कार्तिक आर्यन की चार्मिंग पर्सनैलिटी के बारे में अब हम क्या ही कहें. कार्तिक के लिए फैंस का क्रेज अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है. कोई फैन कार्तिक के लिए टैटू बनवा लेता है तो कोई उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों इंतजार करता है. अब आप खुद ही सोच लीजिए कि फैंस के दिलों पर राज करने वाले कार्तिक को शर्टलेस लुक में देखकर उनके फैंस का क्या हाल हुआ होगा. 

Advertisement

कार्तिक के लुक पर फैंस हो रहे फिदा

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शर्टलेस लुक में एक सेल्फी शेयर की है. क्लीन शेव और मेसी हेयर में कार्तिक के चार्मिंग लुक पर फैंस एक बार फिर फिदा हो गए हैं. 

फोटो में कार्तिक आर्यन शर्टलेस लुक में दूसरी साइड देखते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- अगर मैं स्मूदी हूं तो कौन सा फ्लेवर? कार्तिक के इस पोस्ट पर फैंस कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर स्मूदी आप हो तो बिना फ्लेवर के भी चलेगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप अगर स्मूदी होते तो 1 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो जाते. 

हाथों में कलीरे-मांग में टीका, लाल जोड़े में दुल्हन बनीं कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastava 

Advertisement

11 हजार की ब्लैक मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, किलर एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए फैंस 

कार्तिक की फोटो देखकर फैंस को लगी 'गर्मी'

एक दूसरे यूजर ने कार्तिक की फोटो पर कमेंट किया- इस महीने की तीसरी शर्टलेस फोटो. मैं बेहोश हो जाऊंगी. 

एक और यूजर ने लिखा- OMG...कार्तिक गर्मी लग रही है. कोई एसी चला दो यार.

 

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक अपने करियर में भी काफी अच्छा कर रहे हैं. कार्तिक की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कार्तिक जल्द ही फिल्म शहजादा में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास 'भूल भुलैया 2',  और 'कैप्टन इंडिया' भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement