scorecardresearch
 

Kartik Aaryan ने Sara Ali Khan संग रिश्ते को लेकर बोला था झूठ? एक्टर ने दिया जवाब

करण जौहर ने 'कॉफी विद करण 7' में कंफर्म किया था कि कार्तिक और सारा रिश्ते में थे. लेटेस्ट इंटरव्यू में कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में झूठ बोला था. इसके जवाब में कार्तिक ने सारा पर तो कमेंट नहीं किया. लेकिन ये जरूर कहा कि वे इस समय सिंगल हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, सारा अली खान
कार्तिक आर्यन, सारा अली खान

एक समय था जब कार्तिक आर्यन और सारा अली खान बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माने जाते थे. दोनों का रिश्ता काफी समय तक सुर्खियों में रहा था. इसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को उदास किया था. लेकिन अब कार्तिक और सारा की बातें सुनकर लगता है कि दोनों एक्टर्स की लव स्टोरी उतनी परफेक्ट भी नहीं थी, जितना फैंस सोच रहे थे. अब कार्तिक आर्यन ने अपने रिश्ते के खत्म होने की टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि कब उनके और सारा के रास्ते जुदा हो गए थे. कार्तिक ने इंटरव्यू में कहा कि वह पिछले एक साल से सिंगल हैं.

Advertisement

कार्तिक ने लव लाइफ को लेकर बोला झूठ?

कार्तिक आर्यन संग सारा अली खान के रिलेशनशिप की शुरुआत करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' से हुई थी. सारा ने कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं और इसके कुछ समय बाद कार्तिक संग उनकी मुलाकात हुई और फिर दोनों डेट करने लगे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन बॉलीवुड में ऐसी चीजें दुनिया की नजरों से बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 

करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण 7' में इस बात को कंफर्म किया था कि कार्तिक और सारा रिश्ते में थे और दोनों का ब्रेकअप सही में हो चुका है. लेटेस्ट इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में झूठ बोला था. इसके जवाब में कार्तिक ने सारा अली खान संग अपने रिश्ते पर तो कोई कमेंट नहीं किया लेकिन यह जरूर बता दिया है कि इस समय वह सिंगल हैं.

Advertisement

फिल्म कम्पैनियन के साथ इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से कहा गया कि उनकी लव लाइफ के बारे में जो बातें वह पहले कह चुके हैं, वो झूठी लगती हैं. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'मैं पिछले सवा साल से सिंगल हूं. बाकी मुझे कुछ नहीं पता.' इसपर उनसे कहा गया कि वह टाइमलाइन को लेकर काफी स्पेसिफिक हैं, तो वह शरमा गए.

सिंगल हैं कार्तिक आर्यन

इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनकी बात को बयान के तौर पर लिया जा रहा है. ऐसे में अपनी बात से तुरंत पलटी मारते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं पिछले एक साल से सिंगल हूं. मैं टाइम पीरियड को घटा नहीं रहा हूं. यह बस साफ नहीं है.' इस बात पर कार्तिक से पूछा गया कि क्या वह आगे भी यही कहेंगे कि उनका काम ही उनका रिलेशनशिप है. इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं ऐसा नहीं है. लेकिन मैं सिंगल हूं. बस इतनी सी ही बात है.' 

इसी इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने ऑडियंस से भी बातचीत की. ऑडियंस के साथ कार्तिक का इंटरेक्शन काफी फनी था. कोई भी यह बात मानने को तैयार नहीं था कि वह सिंगल हैं. हालांकि कार्तिक ने इस बात पर जोर दिया और कहा कि उन्होंने आखिरी बार कॉल भी अपनी मां को ही किया था. 

Advertisement

करण ने किया था खुलासा

यह बात काफी समय तक सुर्खियों में रही थी कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने एक दूसरे को डेट किया था. कहा जाता है कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग के दौरान दोनों रिश्ते में थे और फिल्म की रिलीज से ठीक पहले अलग हो गए थे. कार्तिक और सारा ने कभी भी अपने रिश्ते और ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की. लेकिन करण जौहर ने अपने शो में इस बात का खुलासा किया था कि सही में दोनों रिश्ते में थे.

 

Advertisement
Advertisement