बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में आए हुए हैं. फिल्म 'चंदू चैम्पियन' के लिए जो कार्तिक ने बॉडी बनाई है, वो गजब की दिखती है. लेकिन इस बार कार्तिक एक और वजह से सुर्खियों में हैं. वो ये कि कार्तिक ने अपना 18 करोड़ के करीब का जुहू अपार्टमेंट किराए पर दे दिया है.
कार्तिक ने दिया किराए पर घर
कार्तिक ने ये अपार्टमेंट करीब 4.5 लाख रुपये महीने के किराए पर दिया है. Square Yards के मुताबिक, 42,500 रुपये की स्टैंप ड्यूटी पर इसे रजिस्टर कराया गया है. ये 1,912 स्क्वायर फीट में बना है और सिद्धिविनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग के अंतरगत आता है.
कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने 30 जून 2024 को ये अपार्टमेंट खरीदा था और रजिस्टर करवाया था. 17.8 करोड़ की इस प्रॉपर्टी को उन्होंने अपनी मां माला तिवारी के साथ मिलकर खरीदा था. 1.05 करोड़ की स्टैंड ड्यूटी पे की थी. और रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये दी थी. दो गाड़ियों की पार्किंग इसमें उन्होंने खरीदी थी. जुलाई 2023 में कार्तिक के पेरेंट्स ने इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के अंतरगत 8वीं मंजिल पर एक फ्लोर खरीदा था, जिसकी कीमत 16.5 करोड़ थी.
ये हाउसिंग सोसायटी जुहू में स्थित है. यहां कई सेलेब्स रहते हैं. लग्जूरी हाई राइज सी व्यू यहां से मिलता है. सेलेब्स के अलावा यहां बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स रहते हैं. यहां जावेद अख्तर ने भी एक अपार्टमेंट खरीदा था.
बता दें कि कार्तिक आर्यन इंडिया के मोस्ट पॉपुलर और बैंकेबल स्टार्स में से एक हैं. इन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा' और 'भूल भुलैया 2' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
कैर्तिक आर्यन की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. न्यू जेनरेशन के बीच कार्तिक की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही नजर आ रही है. 'चंदू चैम्पियन' में जो कार्तिक ने परफॉर्मेंस दी है, वो वाकई में काबिले-तारीफ नजर आती है. जल्द ही कार्तिक आर्यन को फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा जाएगा जो दीवाली के आसपास रिलीज होगी. इसमें तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
(रिपोर्ट- Anita Britto)