scorecardresearch
 

'सोनू' और 'टीटू' का रियूनियन, कार्तिक आर्यन ने सनी संग शेयर की फोटो

एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस का प्यार और सपोर्ट पाते हैं. हाल ही में एक्टर ने सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की कास्ट के साथ रियूनियन किया. उन्होंने एक्टर सनी सिंह से मुलाकात की और फोटो शेयर की.

Advertisement
X
कार्तिक, सनी
कार्तिक, सनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो
  • सोनू और टीटू साथ आए नजर
  • सोनू के टीटू की स्वीटी का रियूनियन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ समय के अंदर ही अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं और गर्ल फैंस के बीच उनका क्रेज जबरदस्त है. एक्टर ने कुछ फिल्मों के जरिए ही अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस का प्यार और सपोर्ट पाते हैं. हाल ही में एक्टर ने सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की कास्ट के साथ रियूनियन किया. उन्होंने एक्टर सनी सिंह से मुलाकात की और फोटो शेयर की. 

Advertisement

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की फोटो

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी सिंह संग अपनी फोटो शेयर की जिसमें दोनों कार के अंदर बैठे नजर आ रहे थे. अपने पुराने को-स्टार और खास दोस्त के साथ उन्होंने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे और कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में  पंजाबी गाना बज रहा है और कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सोनू का टीटू.'

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन, सनी सिंह

खास है सोनू और टीटू की दोस्ती

बता दें कि कार्तिक आर्यन और सनी सिंह की दोस्ती खास है और दोनों की मुलाकात फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के सेट पर पहली बार हुई थी. इसके बाद फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म से दोनों का ब्रोमांस फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने साल 2021 में रिलीज के 3 साल पूरे कर लिए. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी और फैंस के दिल में खास जगह बनाई थी. इन दोनों के अपोजिट फिल्म में नुसरत भरूचा नजर आई थीं. इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाता है.

Advertisement

रोडीज फेम रणविजय दूसरी बार बने पिता, खास अंदाज में किया बेटे का स्वागत

कार्तिक करेंगे धमाका

वैसे अब तो फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के सीक्वल को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. एक्टर सनी ने कुछ समय पहले ये खुलासा किया था कि डायरेक्टर लव रंजन के दिमाग में कुछ तो चल रहा है मगर एग्जेक्टली ये क्या है किसी को अभी नहीं पता. इसके अलावा सनी फिल्म आदिपुरुष में लक्ष्मण का रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो वे फिल्म धमाका और भूलभुलैया 2 का हिस्सा होंगे.

 

Advertisement
Advertisement