कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कामयाबी ने उनके स्टारडम का जलवा तो कई गुना बढ़ा ही दिया है, साथ ही आगे के लिए उनका रास्ता और आसान कर दिया है. कार्तिक की लेटेस्ट फिल्म 'फ्रेडी' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई और इसमें एक ग्रे किरदार को पूरी परफेक्शन के साथ निभाने के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
2022 में एक धमाकेदार हिट और एक क्रिटिक्स का दिल जीतने वाली फिल्म दे चुके कार्तिक ने अब एक बातचीत में कहा है कि इस कामयाबी के बाद वो बहुत सारे फिल्ममेकर्स के लिए नंबर 1 चॉइस बन गए हैं और चाहते हैं कि ऐसा ही होता रहे. कार्तिक ने ये भी कहा कि ये बात कहने से वो भले ओवर कॉन्फिडेंट साउंड करें, लेकिन इससे उन्हें मोटिवेशन भी मिलती है. उन्होंने अपनी शादी के प्लान्स और साउथ में फिल्म करने को लेकर भी बात की.
शादी को लेकर कार्तिक का प्लान
कार्तिक इस समय देश के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं. उनके फैन्स में अक्सर ये जानने की दिलचस्पी रहती है कि उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है और शादी को लेकर उनका क्या प्लान है. कार्तिक ने बताया कि अभी वो बस अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं और उनके घरवालों की तरफ से शादी का कोई दबाव नहीं है. बल्कि उनकी मम्मी ने इस टॉपिक पर उन्हें एक सलाह भी दी है.
कार्तिक ने बताया, 'मेरी मां चाहती हैं कि मैं सेटल होने से पहले, अगले 3-4 साल खूब काम करूं. वो नहीं चाहतीं कि मेरा ध्यान बंटे. मैं भी अभी अपने काम पर ही ध्यान दे रहा हूं. शुक्र है कि अभी उनकी तरफ से कोई दबाव नहीं है. इस सब के बावजूद, मेरी लाइफ में प्यार के लिए जगह तो जरूर है.'
तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करना चाहते हैं कार्तिक
कार्तिक इस समय बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं. लेकिन वो अपनी कामयाबी सिर्फ हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं रखना चाहते. आज जब पैन इंडिया फिल्में जमकर चल रही हैं तो कार्तिक भी अपने ऑप्शन खुले रखकर चल रहे हैं. कार्तिक ने कहा, 'मैं किसी भी भाषा में फिल्में करने के लिए तैयार हूं लेकिन ये पूरी तरह स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है. मगर मैं या तमिल फिल्म करना बहुत पसंद करूंगा.'
कार्तिक ने कहा कि वो फिल्ममेकर्स को यकीन दिलाना चाहते हैं कि एक किरदार उनसे बेहतर कोई कर ही नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरे अलावा कोई और एक्टर्स उनको न दिखें. मुझे लगता है मैं वहां पहुंच रहा हूं. और अगले साल तक उनके पास मेरे अलावा कोई और ऑप्शन ही नहीं बचेगा.'
कार्तिक के इस कॉन्फिडेंस भरे बयान की वजह ये है कि इस साल की जोरदार कामयाबी के बाद उनके पास अगले साल भी जबरदस्त फिल्में हैं. फरवरी में जहां कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म 'शहजादा' रिलीज होगी, वहीं कियारा अडवाणी के साथ 'सत्य प्रेम की कथा' भी आने वाली है. इन दोनों फिल्मों के अलावा कार्तिक के पास हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' भी है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर जनता में इतनी एक्साइटमेंट है कि उनकी फिल्में अभी से हिट होतीं नजर आ रही हैं.