कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. ट्रेलर और गानों को मिले अच्छे रिस्पॉन्स का फायदा फिल्म को थिएटर्स में भी मिला और पहले दिन जनता फिल्म में काफी दिलचस्पी लेती नजर आई. 'सत्यप्रेम की कथा' को रिव्यूज ठीक ठाक मिले हैं और अधिकतर लोगों को फिल्म का सेकंड हाफ पसंद आया है. फिल्म की एक्ट्रेस कियारा अडवाणी के साथ कार्तिक की केमिस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही फिल्म का फैमिली ड्रामा एंगल भी दमदार बताया जा रहा है. 'सत्यप्रेम की कथा' के प्लॉट में एक ट्विस्ट भी है जिसकी काफी तारीफ़ की जा रही है.
ईद के मौके को देखए हुए, मेकर्स ने फिल्म को गुरुवार के दिन रिलीज किया. 2200 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' को पहले दिन ही सॉलिड शुरुआत मिली. चूंकि गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में छुट्टी की वजह से फायदा हुआ था, इसलिए उम्मीद थी कि शुक्रवार को कामकाजी दिन होने का थोड़ा सा नुक्सान भी कार्तिक की फिल्म को होने वाला है.
शुक्रवार का कलेक्शन
शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं और शुरूआती अनुमान कह रहे हैं कि शुक्रवार को भी 'सत्यप्रेम की कथा' बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में कामयाब रही. फिल्म के कलेक्शन में गुरुवार के मुकाबले गिरावट जरूर आई, लेकिन ये बहुत बड़ी नहीं रही. गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को 'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन केवल 20% के करीब ही कम हुआ. फिल्म ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया है. यानी दो दिन में फिल्म का कलेक्शन 17 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
शनिवार से आएगा बड़ा जंप
गुरुवार को सॉलिड स्टार्ट के बाद शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आने की उम्मीद की ही जा रही थी. लेकिन शुक्रवार को फिल्म हलके से स्पीड ब्रेकर पर आराम से निकल गई है. अब 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए वीकेंड दमदार कमाई लेकर आने वाला है. वीकेंड शुरू होने से फिल्म को छुट्टियों वाले दिन का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
शनिवार को फिल्म का कलेक्शन उसी लेवल पर होने की उम्मीद है, जैसा फिल्म ने गुरुवार को ओपनिंग कलेक्शन किया था. रविवार भी शनिवार के मुकाबले फिल्म के लिए थोड़ा और बेहतर कलेक्शन लेकर आएगा. ऐसे में कार्तिक-कियारा की फिल्म से पहले वीकेंड में 38 करोड़ रुपये तक के कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है. रोमांटिक ड्रामा के लिए ये वीकेंड कलेक्शन काफी सॉलिड रहेगा. फिल्म का असली टेस्ट मंडे से होगा, जब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए दर्शकों से मिले पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत होगी.
कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'शहजादा' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन कृति सेनन के साथ उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई. अब 'सत्यप्रेम की कथा' कार्तिक के लिए साल की पहली हिट बनने की तरफ बढ़ रही है.