सिनेमा लवर्स का सबसे प्यारा दिन शुक्रवार आ चुका है और कई हफ्तों बाद इस बार जनता के पास थिएटर्स में एकसाथ कई बड़े ऑप्शन हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' आज थिएटर्स पहुंच चुकी है. कृति सेनन के साथ इस लव स्टोरी में कार्तिक एक्शन भी करते नजर आ रहे हैं. 'शहजादा' के ट्रेलर में जनता को कार्तिक का एक्शन अवतार बहुत पसंद आया था. खासकर, 'भूल भुलैया 2' की जोरदार कामयाबी के बाद से लोगों को कार्तिक की अगली फिल्म का इंतजार बहुत बेसब्री से था.
कार्तिक की फिल्म के लिए थिएटर्स में दोतरफा चैलेंज मौजूद है. मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की नई सुपरहीरो फिल्म 'एंट मैन 3' (Antman and The Wasp: Quantumania) भी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई है. मार्वल फिल्मों की इंडिया में बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी नजर आया. लेकिन इन दोनों नई फिल्मो के बीच शाहरुख खान की 'पठान' भी मुकाबले को तगड़ा बना रही है.
बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का चौथा हफ्ता शुरू होने जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को लेकर ट्रेंड जबरदस्त बना हुआ है. फिल्मों के टिकट पर स्पेशल रेट देकर 'पठान' के मेकर्स ने मामला दिलचस्प बना दिया है और 'शहजादा' के टिकट पर भी खास ऑफर है. आइए बताते हैं कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्में कितनी कमाई कर सकती हैं.
'शहजादा' का ओपनिंग कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की पिछली रिलीज 'भूल भुलैया 2' 2022 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. फिल्म की कामयाबी से कार्तिक का स्टार स्टेटस भी बहुत तेजी से मजबूत हुआ. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि 'शहजादा' के लिए एडवांस बुकिंग जोरदार होने वाली है. ये फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, मगर शाहरुख खान की 'पठान' के जोरदार बॉक्स ऑफिस तूफ़ान को देखते हुए कार्तिक की फिल्म एक हफ्ता टाल दी गई.
ऐसा लगता है कि रिलीज डेट टलने का असर फैन्स में नेगेटिव गया है और 'शहजादा' की एडवांस बुकिंग उस तरह नहीं हुई जैसे होने की उम्मीद थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स में कार्तिक की फिल्म के 26 हजार से ज्यादा एडवांस टिकट बिके हैं. फिल्म को सुबह धीमी शुरुआत मिली है और अनुमान है कि पहले दिन 'शहजादा' का कलेक्शन 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है.
मेकर्स ने 'शहजादा' के लिए एक खास ऑफर भी दिया है और बुक माय शो से टिकट बुक करने पर 'एक के साथ एक फ्री' की स्कीम है. लेकिन इस ऑफर में अधिकतम छूट 200 रुपये की है. यानी जो टिकट आप 500 रुपये में दो खरीद रहे थे, वो आपको 300 में मिल सकते हैं. (टिकट पर टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा)
कार्तिक के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो 2019 से उनकी सभी फिल्मों ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. 2015 में आई उनकी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' ने पहले दिन 6.80 करोड़ रुपये और 2018 में आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 6.42 करोड़ का कलेक्शन किया था. कार्तिक के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' ही थी जिसने पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कि कार्तिक के रिकॉर्ड में 'शहजादा' का ओपनिंग 8 करोड़ से ज्यादा होता है या वो फिर से 2018 के दौर वाले आंकड़े लेकर आते हैं.
'पठान' भी पार्टी में आने को तैयार
दो नई फिल्मों के बीच शाहरुख खान की 'पठान' भी पार्टी करने को तैयार है. मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर एक बेहद कमाल का ऑफर दिया है जिससे थिएटर्स में दर्शकों की गिनती खूब बढ़ सकती है. शुक्रवार के लिए 'पठान' के टिकट का दाम सीधा 110 रुपये कर दिया गया है (प्लस टैक्स).
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार के लिए 'पठान' के 17 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. जबकि 'पठान' के लिए ये ट्रेंड रहा है कि एडवांस बुकिंग के मुकाबले वॉक-इन दर्शक कहीं ज्यादा रहते हैं.
ऊपर से नए ऑफर में शुक्रवार को 'पठान' का टिकट 'शहजादा' से भी सस्ता है. जैसे- किसी थिएटर में 'शहजादा' के 250 रुपये वाले टिकट ऑफर के बाद, दो लेने पर 300 रुपये के मिलेंगे. लेकिन इसी थिएटर में 'पठान' के दो टिकट 220 रुपये में मिल जाएंगे. ऐसे में वॉक-इन दर्शकों की इस फेवरेट फिल्म से चौथे शुक्रवार को 3-4 करोड़ रुपये कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.
'एंट मैन 3' का धमाका
मार्वल की 'एंट मैन 3' के लिए जनता काफी एक्साइटेड नजर आ रही है और फिल्म के पहले दिन के लिए सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक गए. यानी 'शहजादा' के मुकाबले ऑलमोस्ट 4 गुना. ऐसा तब हो रहा है जब 'पठान' या 'शहजादा' की तरह 'एंट मैन 3' के लिए टिकट पर कोई ऑफर नहीं है.
उल्टा कैलकुलेशन के हिसाब से इस बड़ी हॉलीवुड फिल्म का टिकट दोनों बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले कई थिएटर्स में दोगुने से ज्यादा महंगा पड़ रहा है. फिर भी जनता 'एंट मैन 3' देखने खूब पहुंच रही है. उम्मीद की जा रही है कि मार्वल की लेटेस्ट फिल्म इंडिया में 12-14 करोड़ रुपये ओपनिंग कलेक्शन में जुटाने वाली है.
शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस का अनुमान कह रहा है कि जहां नई रिलीज 'एंट मैन 3' बड़ा धमाका करने वाली है, वहीं 'पठान' का जलवा बरकरार रहेगा. मगर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ेगा. 'भूल भुलैया 2' की बड़ी कामयाबी के बाद 'शहजादा' से कम से कम 12 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन की जा रही थी लेकिन फिल्म इसमें चूकती दिख रही है. वीकेंड में फिल्म की कमाई तय करेगी कि कार्तिक की फिल्म के लिए आगे का सफर कैसा रहेगा.