scorecardresearch
 

Shehzada फिल्म की शूटिंग कर रहे Kartik Aaryan दिल्ली की सर्दी से हुए परेशान, बोले- 'ठंड लग रही है'

कार्तिक आर्यन दिल्ली में हों और उनका कोई वीडियो न वायरल हो ऐसा हो सकता है क्या भला? शहजादा का शूट शुरू करने से पहले कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शूट किया. वीडियो में वो मुंह से धुआं निकालते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं, वो तो खुद तो धुआं निकाल ही रहे हैं, बल्कि बाकी लोगों से भी उन्हें कॉपी करने के लिये कह रह रहे हैं. 

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहजादा की शूटिंग के लिये दिल्ली आये कार्तिक
  • कार्तिक आर्यन को लग रही है ठंड
  • देखिये शहजादा टीम का मजेदार वीडियो

दिल्ली की सर्दी ने सिर्फ दिल्ली वालों को ही नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन को भी परेशान कर रखा है. कार्तिक आर्यन इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में वो दिल्ली की ठंड से परेशान दिखाई दिये. कार्तिक आर्यन सुबह-सुबह फिल्म के सेट पर पहुंचे, लेकिन ठंड देख कर कांपते दिखाई दिये. 

Advertisement

वायरल हुआ वीडियो

कार्तिक आर्यन दिल्ली में हों और उनका कोई वीडियो न वायरल हो ऐसा हो सकता है क्या भला? शहजादा का शूट शुरू करने से पहले कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शूट किया. वीडियो में वो मुंह से धुआं निकालते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं, वो तो खुद तो धुआं निकाल ही रहे हैं, बल्कि बाकी लोगों से भी उन्हें कॉपी करने के लिये कह रह रहे हैं. 

Happy Birthday Sneha Ullal: Aishwarya जैसी दिखने वाली Salman की ये एक्ट्रेस अब कहां है?

कार्तिक आर्यन का ये अंदाज देख कर आपको पहले से ज्यादा ठंड महसूस होगी. कार्तिक ने वीडियो में उनके शूट लोकेशन की झलक भी दिखाई है. वीडियो के साथ-साथ एक्टर ने एक इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'एक्शन टीम को ठंड लग रही है.' कार्तिक की स्टोरी से एक बात साफ है कि वो दिल्ली में कोई एक्शन सीन शूट कर रहे हैं. 

Advertisement

शादी, हनीमून के बाद काम पर लौटने की तैयारी, Salman Khan संग टाइगर 3 की शूटिंग कबसे करेंगी Katrina Kaif?

कार्तिक आर्यन इंस्टा स्टोरी

2022 में रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया हैं. वहीं फिल्म के निर्माता षण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल हैं. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा फिल्म में परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेड़कर और मनीषा कोईराला भी मुख्य भूमिका में हैं. 

कुछ वक्त पहल ही कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement