लीवुड के शाइनिंग स्टार कार्तिक आर्यन एजेंडा आज तक 2021 में मेहमान बने. सेगमेंट कार्तिक का धमाका को नेहा बाथम ने मॉडरेट किया. कार्तिक ने इवेंट में भांगड़ा कर महफिल लूटी. एजेंडा आजतक में कार्तिक आर्यन ने रैपिड फायर राउंड में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. इस दौरान कार्तिक से बैंक बैलेंस को लेकर सवाल किए गए.
क्या है कार्तिक आर्यन का बैंक बैलेंस?
कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि उनका बैंक बैलेंस क्या है? जवाब में कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कहा- मुझे नहीं पता. मम्मी को पता है. अगला सवाल कार्तिक से पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा पैसा किस चीज में डालते हैं? कार्तिक आर्यन ने काफी रुक कर इसका जवाब दिया. एक्टर ने कहा कि वो कपड़ों पर ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. कार्तिक आर्यन से उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस पूछी गई.
दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma
जवाब में एक्टर ने कहा- मुश्किल है ये बताना. लेकिन मैं अर्जुन पाठक को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस बोलूंगा. ये रोल मेरे लिए चैलेंजिग रोल रहा है. अर्जुन पाठक मेरा फेवरेट कैरेक्टर है. बाकी फिल्मों में डांस, म्यूजिक मेरा हैल्पिंग हैंड होता था. लेकिन इसमें मुझे कैमरा के सामने ही खड़ा रहना होता था. परफॉर्मेंस बेस्ड मेरे लिए ये मुश्किल रहा है. अर्जुन पाठक के बाद सोनू मेरा फेवरेट रोल है.
BB Weekend Ka Vaar: Shamita Shetty पर चिल्लाए Salman Khan, बोले- लानत है, एक्ट्रेस के निकले आंसू
स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं कार्तिक
कार्तिक ने बताया कि उन्हें स्ट्रीट फूड काफी पसंद है. वो आलू चाट, पानी पुरी, पाव भाजी, छोले भठूरे खाते हैं. वे स्ट्रीट पर कहीं पर भी रुककर खा लेते हैं. बचपन से ही वे ऐसा करते थे. कार्तिक आर्यन ने बताया कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग करने में उन्हें काफी मजा आ रहा है. वे इन दिनों दिल्ली में अपनी फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग कर रहे हैं. इसकी शूटिंग के दौरान वे दिल्ली में स्ट्रीट फूड एंजॉय कर रहे हैं. कार्तिक की कई फिल्मों पाइपलाइन में हैं. इनमें शहजादा, भूल भुलैया, फ्रैडी शामिल हैं.