एक्टर कार्तिक आर्यन ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी इतनी बेमिसाल है कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थकता. लेकिन अब अपनी कॉमिक छवि को तोड़ने के लिए कार्तिक आर्यन ने नीरजा फेम डायरेक्टर राम माधवनी संग हाथ मिला लिया है. वे एक थ्रिलर फिल्म पर काम करने जा रहे हैं.
नीरजा के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे कार्तिक
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक कार्तिक आर्यन अपने नए प्रोजेक्टे के लिए काफी उत्साहित है. वे जिस फिल्म के लिए राम माधवनी संग हाथ मिला रहे हैं, वो फिल्म कोरियन फिल्म से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस की भरमार होने वाली है और कार्तिक को एकदम नए अंदाज में देखने का मौका मिलने वाला है. खबरों के मुताबिक कार्तिक ने इस फिल्म के लिए तुरंत हांमी भर दी थी. उन्हें कहानी काफी ज्यादा पसंद आ चुकी है. फिल्म में कार्तिक संग किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा, ये अभी साफ नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी.
मालूम हो कि ये पहली बार है जब कार्तिक आर्यन डायरेक्टर राम माधवनी संग काम कर रहे हैं. राम ने नीरजा के अलावा आर्या जैसी सुपरहिट वेब सीरीज भी बनाई है. थ्रिलर और सस्पेंस बनाने में वे माहिर माने जाते हैं. ऐसे अब जब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कार्तिक को साइन किया है, तो सभी की उम्मीदें खासा बढ़ गई हैं. कार्तिक को सीरियस रोल में देखने के लिए हर कोई बेसब्र हो रहा है.
वैसे वक्र फ्रंट पर कार्तिक आर्यन इस समय फिल्म भूल भुलैया 2 पर काम कर रहे हैं. कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज को पोस्टपोन किया गया था. फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है. कार्तिक फिल्म दोस्ताना 2 में भी नजर आने वाले हैं. उस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो चुका है.