scorecardresearch
 

नीरजा फेम डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रहे कार्तिक आर्यन, जानिए इनसाइड डिटेल्स

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक कार्तिक आर्यन अपने नए प्रोजेक्टे के लिए काफी उत्साहित है. वे जिस फिल्म के लिए राम माधवनी संग हाथ मिला रहे हैं, वो फिल्म कोरियन फिल्म से प्रेरित बताई जा रही है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी इतनी बेमिसाल है कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थकता. लेकिन अब अपनी कॉमिक छवि को तोड़ने के लिए कार्तिक आर्यन ने नीरजा फेम डायरेक्टर राम माधवनी संग हाथ मिला लिया है. वे एक थ्रिलर फिल्म पर काम करने जा रहे हैं.

Advertisement

नीरजा के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे कार्तिक

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक कार्तिक आर्यन अपने नए प्रोजेक्टे के लिए काफी उत्साहित है. वे जिस फिल्म के लिए राम माधवनी संग हाथ मिला रहे हैं, वो फिल्म कोरियन फिल्म से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस की भरमार होने वाली है और कार्तिक को एकदम नए अंदाज में देखने का मौका मिलने वाला है. खबरों के मुताबिक कार्तिक ने इस फिल्म के लिए तुरंत हांमी भर दी थी. उन्हें कहानी काफी ज्यादा पसंद आ चुकी है. फिल्म में कार्तिक संग किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा, ये अभी साफ नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Iss look mein film shoot karni chaiye na? #ManishMagicMalhotra ❤️❤️ @manishmalhotra05 @mwsyouth @manishmalhotraworld @lakmefashionwk 8 pm Tonight !!

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

Advertisement

मालूम हो कि ये पहली बार है जब कार्तिक आर्यन डायरेक्टर राम माधवनी संग काम कर रहे हैं. राम ने नीरजा के अलावा आर्या जैसी सुपरहिट वेब सीरीज भी बनाई है. थ्रिलर और सस्पेंस बनाने में वे माहिर माने जाते हैं. ऐसे अब जब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कार्तिक को साइन किया है, तो सभी की उम्मीदें खासा बढ़ गई हैं. कार्तिक को सीरियस रोल में देखने के लिए हर कोई बेसब्र हो रहा है.

 देखें: आजतक LIVE TV

वैसे वक्र फ्रंट पर कार्तिक आर्यन इस समय फिल्म भूल भुलैया 2 पर काम कर रहे हैं. कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज को पोस्टपोन किया गया था. फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है. कार्तिक फिल्म दोस्ताना 2 में भी नजर आने वाले हैं. उस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो चुका है.

Advertisement
Advertisement