scorecardresearch
 

Kiara Advani के लिए 'पैपराजी' बने Kartik Aaryan, स्टाइल में क्लिक की एक्ट्रेस की फोटोज, फैंस बोले- Cute

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को प्रमोट करने में बिजी हैं. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कार्तिक अपनी को-स्टार कियारा के लिए पैपराजी बन गए. यहां देखें मजेदार वीडियो...

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैपराजी बने कार्तिक
  • कियारा ने दिए जबरदस्त पोज

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही इस साल की जबरदस्त एंटरटेनर फिल्म भूल भुलैया 2 लेकर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अब हाल ही में कियारा और कार्तिक फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट पर स्पॉट किए गए. लेकिन इस दौरान कार्तिक ने अपने स्वीट और डाउन-टू-अर्थ नेचर से हर किसी का दिल जीत लिया. 

Advertisement

पैपराजी बनकर कार्तिक आर्यन ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी अपनी वैनिटी वैन से जैसे ही निकलती हैं तो वहां पैपराजी की भारी भीड़ उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए पहले से ही मौजूद होती है. लेकिन इस भीड़ में कार्तिक आर्यन भी पैपराजी बनकर शामिल हो गए. 

कियारा को देखते ही कार्तिक आर्यन ने पैपराजी बनकर हाथ में कैमरा लेकर उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया. कियारा को देखकर लोग उनसे कहते हैं- कियारा जी उस भीड़ में कार्तिक भाई भी हैं. इसपर कियारा कहती हैं कहां? तो लोग कहते हैं-ढूंढो..ढूंढो...फिर आखिरकार पैपराजी की भीड़ में कियारा को अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन दिख जाते हैं और उन्हें देखकर कियारा का चेहरा खुशी से झूम उठता है.  

Advertisement

Ajay Devgn के Runway पर फिसल ना जाए Tiger Shroff की Heropanti 2, किसका पलड़ा होगा भारी? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

कैसी हैं बहू आलिया भट्ट? पैपराजी के सवाल पर नीतू कपूर का जवाब जीत लेगा दिल 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कार्तिक हाथ में कैमरा लिए फुल ऑन टशन में कियारा के फोटो क्लिक करते हैं. कियारा भी उन्हें कई सारे पोज देती हैं. ये देखकर वहां मौजूद पैपराजी भी एक्साइटेड हो जाते हैं और चुटकी लेते हुए कहते हैं- कार्तिक सही से फोटो क्लिक करो.

फैंस ने कार्तिक को बताया क्यूट

कार्तिक और कियारा का एक दूसरे संग मस्ती भरा ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर हर जगह ये वीडियो छाया हुआ है. फैंस कार्तिक के स्वीट जेस्चर की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कार्तिक सुपर हॉट है. वहीं, कई यूजर्स कार्तिक को क्यूट बता रहे हैं. 

आपका क्या ख्याल है कार्तिक के इस अंदाज के बारे में जरूर बताएं!

 

Advertisement
Advertisement