ये बात किसी से नहीं छिपी है कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए जी तोड़ मेहनत की है. काफी लगन के साथ फिटनेस ट्रेनिंग ली है. सिर्फ इतना ही नहीं, अपनी लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव किए हैं. खाने से लेकर सोने तक की हैबिट्स में बदलाव किया है. तब जाकर वो 'चंदू चैंपियन' बन पाए हैं.
कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कार्तिक की इन्हीं हैबिट्स के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग से पहले कार्तिक ने उन्हें बताया था कि वो सिर्फ चार घंटे सोते हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल हैबिट्स को अपनाना होगा. और फिल्म पूरी करने के बाद कार्तिक अब हेल्दी लाइफस्टाइल जी रहे हैं.
जब कबीर खान को पता लगा कि कार्तिक की आदतें खराब हैं तो उन्होंने एक्टर को सचेत करते हुए कहा कि अगर उन्होंने लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं किए तो इस फिल्म को बनाने का कोई फायदा नहीं होगा. इंडिया टुडे संग बातचीत में कबीर खान ने कहा- जब मैं कार्तिक से मिला तो वो इन्सोम्निया का शिकार था. सिर्फ 4 घंटे सोता था. मैंने कार्तिक से कहा कि इस जर्नी के लिए अगर तुम 8 घंटे नहीं सोए तो इस जर्नी का कोई मतलब नहीं रहेगा. उसने कहा कि मैं बदलाव करूंगा. आज कार्तिक 8 घंटे सोता है और अपनी ईटिंग हैबिट्स में भी वो बदलाव लेकर आया है जो आजतक कायम है.
कबीर ने कही ये बात
कबीर खान ने बताया कि कार्तिक ने मेरे से कहा था कि वो नैचुरली इस ट्रांसफॉर्मेशन को अपनी लाइफ में लेकर आएगा. और वो अपनी इस बात पर खराब भी उतरा. बिना स्टेरॉइड्स के उसने अपनी बॉडी बनाई. मैंने कार्तिक के शिड्यूल का ट्रेक रखा और उसका ट्रांसफॉर्मेशन नजदीक से ऑबजर्व किया. पिछले डेढ़ साल से कार्तिक एक एथलीट की लाइफ जी रहा है.
कबीर ने कहा- कार्तिक के लिए मैंने फिजिकल ट्रेनर, फिजीयोथेरेपिस्ट, डायटीशियन, बॉक्सिंग कोच, स्विमंग कोच और रेस्लर कोच रखा था. एक बहुत बड़ी टीम तैयार की थी. पिछले डेढ़ साल से कार्तिक एक एथलीट की लाइफ जी रहा है. सुबह जल्दी उठना, जिम जाना, खाना समय से खान, फिर बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए जाना, वापस आकर सोना. स्लीप को सही ढंग से मॉनिटर करना ये सब वो कर रहा है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन', मुर्लीकांत पेटकर की बायोपिक फिल्म है जो पहले इंडियन पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. 14 जून को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है.