scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन का इंतजार करते पार्टनर संग नजर आए कार्तिक, शेयर की फोटो

कार्तिक ने अपने पार्टनर के साथ कोरोना वैक्सीन का इंतजार करते एक फोटो शेयर की है. कार्तिक का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस एक्टर के इस फनी अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन हर बार कुछ ऐसा करते हैं जिससे सोशल मीड‍िया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. एक बार फिर कार्तिक का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस एक्टर के इस फनी अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. कार्तिक ने अपने पार्टनर के साथ कोरोना वैक्सीन का इंतजार करते एक फोटो शेयर की है. 

Advertisement

तस्वीर में कार्तिक पिंक हूडी और जींस में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके बगल में एक बिल्ली भी है. दोनों के बीच छोटे से फासले को कार्त‍िक ने मजाकिया लहजे में सोशल डिस्टेंसिंग बताया है. इस फोटो को शेयर करते हुए कार्त‍िक ने लिखा- 'टॉम एंड जेरी वैक्सीन का इंतजार करते हुए #socialdistancing'. उनकी इस तस्वीर को फैंस का भी फनी रिएक्शन मिल रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tom and Jerry waiting for vaccine 💉 #SocialDistancing

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

एक फैन ने दोनों की जोड़ी को क्यूट बताया है. वहीं एक फैन लिखते हैं- 'जेरी हर बार क्यूट होता है'. एक ने लिख क्यूटी विद किटी. एक और फैन उनकी फोटो देख लिखती हैं- बहुत मिलता-जुलता है. एक फैन ने लिखा- आप और आपके कैप्शंस...पिक्वर बहुत क्यूट है.

कार्तिक सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. पिछली बार उन्होंने कोकिलाबेन के वायरल रैप्सोडी पर एक वीड‍ियो बनाया था. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए पूछा था- 'प्लीज बता दो सरोड़े में कौन था.' उनके इस वीड‍ियो पर भी फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए थे. कार्त‍िक को पिछली बार फिल्म लव आज कल में देखा गया था. इसमें वे सारा अली खान के साथ थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement