बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हैंडसम पर्सनैलिटी में उनके शाइनिंग और हैवी डेंसिटी वाले बालों का अहम योगदान है. कार्तिक के लुक्स को कॉम्पिलेंट करता है उनका हेयरस्टाइल. कार्तिक को भी अपने बालों से बेशुमार प्यार है. इसका सबूत एक्टर के इंस्टा पर कई बार देखने को मिला है. अगर कहें कि कार्तिक अपने बालों से ओबसेस्ड हैं तो गलत नहीं होगा.
रोल के लिए सिर मुंडवाएंगे कार्तिक? दिया ये जवाब
अपने बालों से इतना प्यार करने वाले कार्तिक क्या कभी रोल के लिए इन्हें पूरी तरह से शेव करवाएंगे? आप भी इसका जवाब जानना चाहते होंगे. आज तक एजेंडा 2021 में कार्तिक आर्यन से रैपिड फायर राउंड के दौरान ये अहम सवाल पूछा गया. सेशन की मोडरेटर नेहा बाथम ने कार्तिक से पूछा कि वे अपने लुक्स को लेकर किस हद तक जा सकते हैं? किसी फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाना पड़े तो क्या आप कर सकते हैं?
दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma
जवाब में कार्तिक आर्यन ने बिना देर किए कहा- हां मैं कर सकता हूं. फिल्म के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. ऐसा भी ओब्सेशन नहीं है कि फिल्म में अच्छा रोल मिल रहा है और मैं बालों की वजह से, कपड़ों की वजह से वो चीज ना करूं. कंटेंट अच्छा लगता है, कैरेक्टर अच्छा लगता है तो मैं किसी भी हद तक उसके लिए तैयारी कर सकता हूं.
क्या है Kartik Aaryan का बैंक बैलेंस, किस चीज में डालते हैं सबसे ज्यादा पैसे?
कार्तिक आर्यन के बैंक बैलेंस की जानकारी किसके पास?
कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि उनका बैंक बैलेंस क्या है? इस सवाल का हंसते हुए कार्तिक ने जवाब दिया. वो बोले- मुझे सच में नहीं पता. मेरी मम्मी को इसके बारे में पता है. कार्तिक आर्यन ने बताया कि वो अपना पैसा सबसे ज्यादा कपड़ों में खर्च करते हैं.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों दिल्ली में फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म से कार्तिक आर्यन का लुक भी लीक हो चुका है. एक्टर की आने वाली फिल्मो में फ्रैडी, भूल भुलैया 2 शामिल हैं. कार्तिक की पिछली रिलीज धमाका थी. जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई. मूवी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में कार्तिक ने एंकर का रोल प्ले किया.