बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी में उनके रोमांटिक अवतार का बड़ा हाथ है. कार्तिक की आखिरी रिलीज 'भूल भुलैया 2' में भी कियारा अडवाणी के साथ उनका रोमांटिक एंगल था, और फिल्म में दोनों का एक किसिंग सीन भी था.
कार्तिक के किसिंग सीन्स को और रोमांटिक मोमेंट्स को जनता बहुत पसंद भी करती है. मगर खुद कार्तिक के लिए ऑनस्क्रीन किस करना बहुत आसान नहीं था. हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में भी नुशरत भरूचा के साथ उनका किसिंग सीन था. मगर इस सीन पर उनके घर से कुछ ऐसा रिएक्शन आया था कि कार्तिक भी दोबारा स्क्रीन पर किस करने में हिचकिचाने लगे.
कार्तिक का किस सीन देख उनकी मां को आया रोना
अपनी दूसरी फिल्म 'आकाशवाणी' के समय एक इंटरव्यू देते हुए कार्तिक ने बताया था की उनकी मम्मी को ऑनस्क्रीन किस करने से परेशानी है और इसीलिए वो भी फिल्म में ऐसे सीन से बचते हैं. खुद कार्तिक भी किसिंग सीन को लेकर बहुत सहज नहीं थे. 2013 के एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, 'मैं लड़का हूं, मुझे पता है कैसे किस करना है. 'प्यार का पंचनामा' में एक लिपलॉक सीन था, जिसको करने से मैंने लव (रंजन) सर को मना कर दिया था. मैंने कहा था कि मैं स्क्रीन पर नहीं कर सकता किस, क्योंकि मेरी नानी बहुत गुस्सा होती हैं, मेरी मम्मी बहुत गुस्सा होती हैं.'
कार्तिक को खुद भी था किस सीन से परहेज
कार्तिक ने आगे बताया कि मेरी मम्मी रोई थीं जब उन्होंने मुझे ऑनस्क्रीन किस करते देखा. वो इस बात से नाखुश थीं की एक तो पढ़ाई छोड़कर एक्टर बन गया ऊपर से मुंह काला कर रहा है स्क्रीन पर. मैं भी नहीं चाहता की कल को मैं खुद को ऑनस्क्रीन किस करूं. लेकिन लव सर की डिमांड थी कि 'प्यार का पंचनामा' में किस करना है, तो मैंने किया.'
2013 में रिलीज हुई 'आकाशवाणी' तो हिट नहीं हुई, लेकिन कार्तिक आर्यन को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया. इसी फिल्म को प्रमोट करते हुए एक दूसरे इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था कि 'एक्टिंग करते करते स्टार बन गए तो ठीक'. 2022 की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक 'भूल भुलैया 2' के हीरो, कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के यंग स्टार हैं और उनसे इंडस्ट्री को बहुत उम्मीदें हैं.
फरवरी 2023 में कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' थिएटर्स में रिलीज होगी जिसमें उनके साथ कृति सेनन हैं. इसके बाद वो एक बार फिर से कियारा अडवाणी के साथ फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में दिखेंगे. किसिंग सीन्स से कार्तिक का शुरूआती परहेज जानने के बाद यकीनन आप भी देखना चाहेंगे की अगली दो फिल्मो में उनके कितने किसिंग सीन होते हैं.