scorecardresearch
 

'चंदू चैम्पियन' ने जीता रीयल लाइफ हीरो मुरलीकांत का दिल, फिल्म देख निकले आंसू, कार्तिक आर्यन ने संभाला

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैम्पियन श्री मुरलीकांत पेटकर की रीयल लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म के लिए कार्तिक ने खूब मेहनत की है. वो ट्रांसफॉर्मेशन के कई मुश्किल दौर से भी गुजरे हैं. वायरल हो रहे वीडियो से जाहिर है कि फिल्म मुरलीकांत को कितनी पसंद आई.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, मुरलीकांत पेटकर
कार्तिक आर्यन, मुरलीकांत पेटकर

कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैम्पियन का जबरदस्त बज है. एक्टर के डेडिकेशन की खूब तारीफ हो रही है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां रीयल लाइफ चैंपियन श्री मुरलीकांत पेटकर इमोशनल होते दिखे. फिल्म देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

रो पड़े रियल लाइफ हीरो

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैम्पियन श्री मुरलीकांत पेटकर की रीयल लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म के लिए कार्तिक ने खूब मेहनत की है. वो ट्रांसफॉर्मेशन के कई मुश्किल दौर से भी गुजरे हैं. वायरल हो रहे वीडियो से जाहिर है कि फिल्म मुरलीकांत को कितनी पसंद आई. अपनी जिंदगी और कार्तिक की एक्टिंग को पर्दे पर देख वो इमोशनल हो उठे. उनकी आंखों से आंसू बह निकले. कार्तिक उनके साथ बैठे दिखे, उन्हें भी फिल्म के दौरान इमोशनल होते देखा गया. 

वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- चंदू चैंपियन की पहली स्क्रीनिंग खुद उस शख्स के साथ, सम्मान, खुशी और आंसुओं से भरी एक शाम असली चैंपियन के साथ. वो इंसान जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. श्री मुरलीकांत पेटकर!

Advertisement

कार्तिक ने दिया सहारा

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरलीकांत थोड़ी देर के लिए स्तब्ध ही हो गए थे. फिर कार्तिक के सपोर्ट से वो खड़े हुए और एक्टर को गले लगाया. इसके बाद उन्होंने थियेटर में जय-जय के नारे लगवाए. फिल्म खत्म होने के बाद रियल लाइफ चैम्पियन मुरलीकांत को स्टैंडिंग ओविएशन भी दिया गया. कार्तिक के इस अचीवमेंट पर फैंस भी खुश हो रहे हैं. हर कोई उन्हें वीडियो के कमेंट बॉक्स में बधाई देता नजर आया. 

फिल्म के रिलीज होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कार्तिक के साथ भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज भी हैं. माना जा रहा है कि कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ने की तैयारी में है. अब ये देखना तो सही में दिलचस्प होगा कि जितना रिस्पॉन्स फैंस इस फिल्म को सोशल मीडिया पर दे रहे हैं, उतना ही थियेटर में मिलता है या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement