भूल भुलैया 2 के बाद से ही एक्टर कार्तिक आर्यन सुपरस्टार के टैग से नवाजे जा चुके हैं. रिलीज के हफ्तों बाद भी फिल्म भूल भुलैया 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. जिस वजह से कार्तिक भी इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार माने जा रहे हैं. हालांकि ये सब बिना मेहनत के तो पॉसिबल ही नही है. हाल ही में एक्टर ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि प्यार का पंचनामा की सक्सेस के बावजूद उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि महंगी गाड़ियों में रेड कार्पेट इवेंट्स पर जा पाते.
ऑटो से इवेंट में जाते थे कार्तिक
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कार्तिक ने बताया कि, 'मैं जब पहली बार इंडस्ट्री में आया था, मेरे पास कोई कार नहीं थी. दो फिल्में करने के बाद मैंने पहली कार खरीदी थी, वो भी थर्ड हैंड कार थी जिसकी कीमत 60 हजार रुपये थी. उसे खरीदने में भी मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उस कार के डोर में भी प्रॉब्लम थी. कार्तिक ने कहा कि मुझे फिर भी कार लेनी थी क्योंकि मैं ऑटो में, बाइक पर या लोगों से लिफ्ट लेकर रेड कार्पेट इवेंट में जाता था.'
कार्तिक ने आगे बताते हुए कहा कि, 'मैं नहीं जानता मेरे साथ क्या हो रहा था, लेकिन ना उसका डोर ओपन होता था, ना ही वो ठीक से चलती थी. यहां तक कि उस कार में बारिश के दिनों में लीकेज भी होती थी, ड्राइवर सीट पर ही. पर मुझे आदत पड़ गई थी. मुझे लगता था कि ये उससे अच्छा है जो किसी से लिफ्ट लेकर जाना पड़े.'
कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत प्यार का पंचनामा फिल्म से की थी. अकसर ही उनके सफर के शुरुआती दौर के बारे में आपने उन्हें बताते सुना होगा कि वो कैसे मुंबई आए और एक्टिंग करने का सोचा. इसी साल की शुरुआत में कार्तिक ने बताया था, 'मैंने डीवाई पाटिल की परीक्षा पास की. मैंने वहां पढ़ना शुरू किया, और पढ़ाई के दौरान मैं ऑडिशन के लिए जाता था और फिर मैंने प्यार का पंचानामा का ऑडिशन क्रैक किया. इसलिए मैंने अपने माता-पिता से कहा कि मैं एक्टिंग करने आया हूं, पढ़ाई करने नहीं. अगले दिन, मेरी मां और चाची लव रंजन के ऑफिस में थीं और ऑडिशन देख रही थीं, जिसमें एक रोमांटिक सीन चल रहा था. वे शॉक रह गए थे."