scorecardresearch
 

बैटमैन टी-शर्ट पहन कार्तिक आर्यन ने ली कोरोना पर चुटकी!

अब कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस पर चुटकी ली है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में कार्तिक ने बैटमैन की टी-शर्ट पहन रखी है. अब वैसे तो ये पोस्ट आम लग रही है,लेकिन कार्तिक के कैप्शन ने इसे खास बना दिया है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फनी पोस्ट के जरिए फैन्स का जबरदस्त मनोरंजन करते हैं. एक्टर कभी पीएम मोदी की स्पीच पर चुटकी लेते हैं तो कभी लॉकडाउन को लेकर मजेदार बात शेयर करते हैं. उनका ये सिलसिला लगातार जारी रहता है और उनका हर पोस्ट ट्रेंड कर जाता है.

Advertisement

कार्तिक की कोरोना पर फनी पोस्ट

अब कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस पर चुटकी ली है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में कार्तिक ने बैटमैन की टी-शर्ट पहन रखी है. अब वैसे तो ये पोस्ट आम लग रही है,लेकिन कार्तिक के कैप्शन ने इसे खास बना दिया है. उन्होंने उस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- जाओ पहले उसे ढूढ़ों जिसने पहला बैट खाया  था. अब कार्तिक आर्यन का निशाना उस थ्योरी की तरफ है जिसमें  कहा गया है कि बैट की वजह से कोरोना वायरस फैला है. कार्तिक की इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई चीन जाने की बात कह रहा है तो कोई सवाल कर रहा है कि कार्तिक कब से जासूस बन गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Jao pehle use dhoond ke lao Jisne pehla Bat 🦇 khaya

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

Advertisement

कार्तिक का फनी अंदाज

कार्तिक की इस पोस्ट ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले भी कार्तिक आर्यन ने एक ऐसी ही पोस्ट शेयर की थी. फोटो में कार्तिक एक बिल्ली संग बैठे हुए थे. कैप्शन में लिखा था- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टॉम और जैरी कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. कार्तिक की उस पोस्ट पर भी सभी ने रिएक्ट कर फनी जवाब दिए थे. वैसे लॉकडाउन के दौरान कार्तिक आर्यन उन कलाकारों में शुमार हैं  जिन्होंने सभी का भरपूर मनोरंजन किया है. वे हमेशा सभी को हंसा ही देते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tom and Jerry waiting for vaccine 💉 #SocialDistancing

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है. कार्तिक करण जौहर की दोस्ताना 2 में भी अहम रोल निभाने जा रहे हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement