scorecardresearch
 

पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' हुआ ऑफ एयर, फैन्स से मिल रहे मिक्स्ड रिएक्शन्स

शो के लिए ऐसा समय भी आया जब लोगों ने इसे धीमा कहा और इसकी आलोचना की. तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद आखिरकार एकता कपूर के इस शो को बंद कर दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान
एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान

पॉपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी के 3 अक्टूबर को ऑफ एयर हो गया. शो के ऑफ एयर होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. जब शो शुरू हुआ था तो इसे लेकर भारी बज देखने को मिला था. शो को इन 2 सालों में फैन्स का ढेर सारा प्यार मिला. मगर कोरोना काल में इस शो को भी बंद करने का निर्णय लिया गया. शो के लिए ऐसा समय भी आया जब लोगों ने इसे धीमा कहा और इसकी आलोचना की. तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद आखिरकार एकता कपूर के इस शो को बंद कर दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.  

Advertisement

शो के खत्म होने के बाद जहां एक तरफ शो की एंडिंग से कुछ लोग काफी खुश नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस बात से दुखी नजर आए कि शो बंद कर दिया गया. कई लोगों ने एकता कपूर से शो को फिर से ऑन एयर करने की रिक्वेस्ट भी की. शो में सबसे ज्यादा लोगों को अनुराग और प्रेरणा की केमिस्ट्री ही पसंद थी और अब जब शो बंद हो गया है तो लोग इस बात से मायूस हैं कि वे इस केमिस्ट्री को फिर से नहीं देख पाएंगे. फैन्स एकता से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे कसौटी जिंदगी के का तीसरा सीजन लेकर आएं.

 

 

वहीं शो की बात करें तो मेकर्स के मुताबिक शो को बंद करने की सबसे बड़ी वजह इसकी गिरती टीआरपी थी. मगर इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता की शो की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी थी. मेकर्स ने वादा किया था कि वे शो को हैपी एंड पर लेजाकर खत्म करेंगे और ऐसा ही किया गया. शो के अंत में प्रेरणा और अनुराग को एक होते दिखाया गया. स्नेहा भी उनके साथ रहने लगी और परिवार मिलकर हंसी-खुशी रहने लगा. वहीं दूसरी तरफ कोमोलिका और मिस्टर बजाज हाथापाई में खत्म हो गए.

Advertisement

नए प्रोजेक्ट्स में बिजी शो की लीड कास्ट

शो की स्टार कास्ट भी शो के खत्म होने से मायूस तो है मगर अपने करियर में आगे बढ़ गई है. शो में अनुराग का रोल प्ले करने वाले एक्टर पार्थ जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ शो में प्रेरणा का रोल प्ले करने वाली एरिका जल्द ही हर्षद चोपड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म करती नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement