कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्टिंग में करियर बनाने के बाद अब कश्मीरा बड़े और छोटे पर्दे से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा आज भी कायम है. कश्मीरा ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. और अब उन्होंने एक नई फोटो शेयर की है.
दरअसल कश्मीरा शाह ने अपना वजन कम किया है. इसके बाद उन्होंने नया फोटोशूट करवाया, जिसपर फैन्स के साथ-साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक भी फिदा हो गए हैं. कश्मीरा शाह ने इस बार जो तस्वीर शेयर की है उससे फैंस का ध्यान ही नहीं हट रहा है. कश्मीरा ने मंडे मोटिवेशन के तौर पर अपनी ये खूबसूरत शेयर करते हुए लिखा, 'अपने जैसे मत रहो. बेहतर बनो. यह रहा तुम्हारा मंडे मोटिवेशन.'
कश्मीरा ने कम किया 10 किलो वजन
बता दें कि खबर है कि कश्मीरा शाह ने करीब 10 किलो वजन कम किया है. वे पहले से काफी फिट नजर आ रही हैं. तस्वीर में वह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिखाई दी रही हैं. पिछले दिनों ब्लैक बिकिनी में कश्मीरा की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. कश्मीरा की फोटो शेयर करते हुए कृष्णा ने भी लिखा था- 'जब आपको घर पर ही बिरयानी खाने को मिल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मखनी क्यों खाएंगे? मुझे तुम पर गर्व है कैश (कश्मीरा) कि तुमने फिर से अपने खूबसूरत अंदाज में वापस आ गयी हो.'
देखें: आजतक LIVE TV
कश्मीरा ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वह प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थीं, तब उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. इसके बाद जब बता नहीं बनी तो उन्होंने IVF की मदद ली. तीन साल पहले उनके बच्चों के आने के बाद वह उन्हीं की देख-रेख में लगी रहीं और खुदपर ध्यान देना बंद कर दिया. इसके बाद जब उन्हें एहसास हुआ तो उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए मेहनत की.