scorecardresearch
 

सलमान की 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी बनने से चूकी ये बच्ची, ऐसे मिला 'ब्रह्मास्त्र' में काम

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार चाइल्ड एक्टर हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. लेकिन फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर ने दो बच्चियों को सेलेक्ट किया था. दूसरी बच्ची को उन्होंने फिर रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए कास्ट किया.

Advertisement
X
बजरंगी भाईजान के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं काशवी कोठारी
बजरंगी भाईजान के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं काशवी कोठारी

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट, हर्षाली मल्होत्रा को कोई नहीं भूल सकता. अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से हर्षाली ने न सिर्फ फिल्म में जान डाल दी थी, बल्कि वो पॉपुलर भी बहुत हुईं. लेकिन क्या आपको पता है कि 'बजरंगी भाईजान' के लिए कास्टिंग डायरेक्टर ने सिर्फ हर्षाली को ही नहीं चुना था. बल्कि इस रोल के लिए उन्होंने एक और चाइल्ड आर्टिस्ट को चुना था. हर्षाली को तो फिल्म में मुन्नी का किरदार मिला लेकिन उस दूसरी बच्ची का क्या हुआ, क्या आप जानते हैं?

Advertisement

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि 'बजरंगी भाईजान' के लिए उन्होंने एक और बच्ची को चुना था, जो उन्हें बहुत प्यारी लगी थी. मगर सलमान की फिल्म के लिए उन्हें हर्षाली को ही कास्ट करना था. फिर दूसरी बच्ची को उन्होंने आगे एक फिल्म में मौका दिया. 

'बजरंगी भाईजान' के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं दो बच्चियां 
कास्टिं डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रणवीर इलाहाबादी के पॉडकास्ट में बताया कि 'बजरंगी भाईजान' में कई बच्चों के ऑडिशन लेने के बाद उन्होंने दो बच्चियों को फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया था. मगर वो अपना मन बना चुके थे कि फिल्म में हर्षाली को ही कास्ट करना है. लेकिन डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें कहा कि सलमान दोनों बच्चियों से मिलना चाहते हैं. 

मुकेश ने बताया कि जब वो सलमान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे तो वो कुछ अलग मूड में थे. उन्होंने थोड़ी देर इंतजार किया और फिर सलमान के पास पहुंचे. सलमान ने दोनों बच्चियों से बात की और उन्होंने भी हर्षाली को चुना. मुकेश ने आगे बताया कि फिर भी उन्होंने मन रखने के लिए दूसरी बच्ची को 'बजरंगी भाईजान' में एक छोटा सा सीन दिया. फिल्म में ढाबे पर खाना खा रहे सलमान को जो दूसरी बच्ची मिलती है, वो वही दूसरी बच्ची है. 

Advertisement

दूसरी बच्ची को मिली 'ब्रह्मास्त्र'
मुकेश ने कहा कि उनके दिमाग में ये सवाल रह गया था कि दूसरी बच्ची का क्या? तो बाद में जब उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए कास्टिंग की, तो उस दूसरी बच्ची को कास्ट क्या. दोनों फिल्मों की डिटेल्स देखने पर पता चलता है कि इस बच्ची का नाम काशवी कोठारी है.

'ब्रह्मास्त्र' देखने वालों को याद होगा कि फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार एक अनाथालय में रहता है. यहां पर वो एक बच्ची के साथ नजर आते हैं, जिसका किरदार फिल्म में काशवी ने निभाया है. मुंबई की रहने वाली काशवी ने टीवी सीरियल 'देवांशी' में भी काम किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement