scorecardresearch
 

Akshay Kumar को Sooryavanshi का को-प्रोड्यूसर जानकर हैरान Katrina Kaif, बोलीं- थोड़ा और पैसा मिलेगा?

अक्षय कुमार फिर कटरीना कैफ की शिकायत करते हुए कहते हैं- कटरीना कभी एक पैसा खर्च नहीं करती है. वो अपने पैसों को लेकर काफी पर्टिकुलर है. कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ने ढेर सारी मस्ती की. कपिल के शो में कटरीना कैफ ब्लू आउटफिट में नजर आई थीं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-कटरीना कैफ
अक्षय कुमार-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ कमाई
  • लीड एक्टर हैं अक्षय-कटरीना

एक्शन एंटरटेनर फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 4 दिनों में फिल्म ने 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जल्द रोहित शेट्टी स्टारर मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. कम ही लोग ये लोग जानते हैं अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी को को-प्रोड्यूस किया है. हैरान की बात ये है कि कटरीना कैफ को भी ये बात द कपिल शर्मा शो में मालूम चली.

Advertisement

सूर्यवंशी के लिए कटरीना ने अक्षय से मांगी और फीस

शो में कटरीना कैफ डायरेक्टर रोहित शेट्टी की तारीफ में करते हुए बताती हैं कि उन्होंने इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज करने के लिए काफी होल्ड किया. तुरंत अक्षय बोलते हैं- मतलब मैंने कुछ नहीं किया. मैं फिल्म का आधा प्रोड्यूसर हूं. तभी चौंकते हुए कटरीना कैफ कहती हैं कि तुम इस फिल्म के प्रोड्यूसर हो? थोड़ा और थोड़ा और पैसा मिलेगा. जवाब में अक्षय कुमार कहते हैं- ये भी पैसों की बात करती है. कपिल और कटरीना तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने हो.

बेडरूम में बॉयफ्रेंड को लिपलॉक करते दिखीं Aaliyah Kashyap, Janhvi Kapoor ने किया रिएक्ट
 

अक्षय कुमार फिर कटरीना कैफ की शिकायत करते हुए कहते हैं- कटरीना कभी एक पैसा खर्च नहीं करती है. वो अपने पैसों को लेकर काफी पर्टिकुलर है. कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ने ढेर सारी मस्ती की. कपिल के शो में कटरीना कैफ ब्लू आउटफिट में नजर आई थीं.

Advertisement

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान है खास, ये सेलेब्स कर चुके हैं शाही अंदाज में शादी, अब कटरीना-विक्की, राजकुमार-पत्रलेखा की तैयारी?
 

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी फैंस को काफी वक्त बाद देखने को मिली. दोनों की ऑनस्क्रीन पेयरिंग फैंस के बीच हिट रही है. कटरीना और अक्षय कुमार ने साथ में कई फिल्में की हैं. कटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी के अलावा अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. वे विक्की कौशल को डेट कर ही हैं. दोनों की शादी अगले महीना यानी दिसंबर में तय की गई है. फैंस दोनों के इस स्पेशल डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement