कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अपनी पर्सनल लाइफ की इन खबरों के बीच कटरीना ट्रेडिशनल लुक में अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने में बिजी हैं.
साड़ी-माथे पर बिंदी लगाए गॉर्जियस लगीं कटरीना
कटरीना को हाल ही में बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार में गॉर्जियस ट्रेडिशनल लुक में देखा गया था. वे शो में डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी के प्रमोशनल के लिए पहुंची थीं. अपने इस प्रमोशनल इवेंट के लिए कटरीना ने पाउडर ब्लू साड़ी को चुना था. एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी, लॉन्ग ईयरिंग्स और माथे पर काली बिंदी लगाए, कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं. स्मोकी आई मेकअप और न्यूड कलर की लिपस्टिक में कटरीना के चेहरे से नजरें नहीं हटेंगी.
The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के वजन का उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल
Aaj #BB15 ki stage par aa rahe hain #KatrinaKaif aur #Rohitshetty apna ek anokha game le kar @BeingSalmanKhan ke liye 😂 😍Dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 9:30 baje sirf #Colors par.
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 30, 2021
Catch it before TV on @VootSelect.#BiggBoss #WeekendKaVaar @justvoot pic.twitter.com/O6CP9eStRD
विक्की संग दिसंबर में शादी की चर्चा
कटरीना को इससे पहले रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में भी साड़ी में देखा गया था. चर्चा है कि कटरीना और विक्की, दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बीच उनकी बहन इजाबेल कैफ को ट्रेडिशनल ब्रांड स्टोर से शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया था.
मन्नत लौटे आर्यन, सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं Shah Rukh Khan
बिग बॉस में सलमान को दी सजा
बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार में कटरीना कैफ और डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के सिलसिले में नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है, कटरीना, रोहित और सलमान गेम खेलते हैं. गेम में रोहित जज बने होते हैं, वहीं कटरीना और सलमान अपनी शिकायते बताते हैं. कटरीना सलमान पर इल्जाम लगाते हुए कहती हैं- 'ये शूट पर हमेशा लेट आते हैं.' सलमान कटरीना की शिकायत पर हामी में जवाब देते हैं- 'कुबूल है'.
आगे कटरीना सलमान के लिए सजा भी सुनाती हैं. वे कहती हैं- इनको मेरे लिए गाना गाना होगा. सलमान ये सजा खुशी खुशी अपनाते हैं और 'ओ मेरे दिल के चैन' गाते हुए फनी डांस करते हैं. उनका डांस देख कटरीना और रोहित की हंसी छूट जाती है.