खत्म हुआ लाखों फैंस का इंतजार....आखिरकार सामने आ ही गई बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की पहली तस्वीर. इस एक पल के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब वो बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना को उनके दूल्हे राजा विक्की कौशल की दुल्हनियां बनते हुए देखेंगे. अब वो पल आ ही गया जब कटरीना के ब्राइडल लुक का फैंस को दीदार हो गया है.
कैसा है कटरीना का ब्राइडल लुक?
कटरीना कैफ ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार में कटरीना जंच रही हैं. कटरीना के ब्राइडल लुक में हर चीज खास है. विक्की ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैंडसम लगे. कटरीना और विक्की की जोड़ी मेड इन हैवन लगीं. फैंस इस जोड़ी की पहली झलक पाकर काफी खुश हैं. शादी की इन तस्वीरों में विक्की-कटरीना की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखी, दोनों की जोड़ी एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करती दिखी. कपल की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी.
ब्राइडल लुक में कटरीना के चेहरे पर दिखा खास नूर
कटरीना ने अपने ब्राइडल लुक को बेहद खास रखा है. अपने इस लुक में कटरीना रियल लाइफ अप्सरा लग रही हैं. फिल्मों में तो एक्ट्रेस को फैंस कई बार दुल्हन बनते हुए देख चुके हैं. लेकिन असल जिंदगी में दुल्हन बनने पर कटरीना के चेहरे पर अलग ही ग्लो और नूर नजर आ रहा है. कटरीना-विक्की ने शादी की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.
#Exclusive Vicky kaushal and katrina kaif look majestic as they make an appearance at the Six Senses Fort Barwara #vickykatrina #KatrinaVickyKiShaadi pic.twitter.com/HjaIRztTTI
— Amit Sahu (@amitsahujourno) December 9, 2021
यादगार है कटरीना-विक्की की ग्रैंड वेडिंग
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में शाही अंदाज में शादी रचाई है. कपल ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. कटरीना की रॉयल वेडिंग फैंस के दिलों में बस गई है और यह कहना गलत नहीं होगा कि जब-जब बॉलीवुड की सबसे बड़ी और ग्रैंड शादियों की बात होगी तो कटरीना-विक्की की शादी सबसे पहले याद की जाएगी.
कटरीना की शादी में बॉलीवुड के ये लोग हुए शामिल
कटरीना और विक्की ने अपनी ग्रैंड वेडिंग को इंटीमेट ही रखा. एक्ट्रेस की शादी में बॉलीवुड की कुछ ही हस्तियां शामिल हुईं. एक्ट्रेस की शादी में 120 लोगों के शामिल होने की खबरें हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने सबसे करीबी दोस्त सलमान और अक्षय को शादी में इन्वाइट नहीं किया. कटरीना की शादी में सलमान को मिसिंग देखकर फैंस थोड़े निराश हुए हैं. लेकिन फैंस कटरीना की शादी होते देख काफी खुश हैं.
कपल के फैंस अपने फेवरेट स्टार को खूब सारा प्यार और बधाइयां दे रहे हैं और कपल की हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए उन्हें हमेशा साथ रहने की दुआएं भी दे रहे हैं.