scorecardresearch
 

क्या टल जाएगा Katrina Kaif-Vicky Kaushal का मुंबई रिसेप्शन? Omicron का मंडराया खतरा

रिपोर्ट में बताया कि विक्की-कटरीना ने फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया और अपने दोस्तों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग की थी. लेकिन राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देख ये पार्टी होल्ड हो सकती है. हालांकि अभी प्लान ऑन है. कपल राजस्थान में शादी करने के बाद मुंबई लौटेगा. वहां अधिकारियों से मुलाकात कर रिसेप्शन होस्ट करने की परमिशन लेगा. 

Advertisement
X
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या टल जाएगा कटरीना का रिसेप्शन?
  • ओमिक्रॉन बनेगा संकट?
  • रिसेप्शन में शिरकत करेंगे फिल्मी सितारे

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शाही शादी की एक भी झलक फैंस को नसीब नहीं हुई है. कपल ने अपनी शादी सीक्रेट रखी. फैंस को उनके मुंबई में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन का इंतजार है ताकि उन्हें वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें, सेलेब्स का जमावड़ा और डांस वीडियोज देखने को मिले. पर बुरी खबर सामने आई है, विक्की-कटरीना के रिसेप्शन पर Omicron का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

विक्की-कटरीना के रिसेप्शन पर वायरस का खतरा

बॉलीवुड से जुड़े सूत्र के हवाले से बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विक्की-कटरीना ने फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया और अपने दोस्तों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग की थी. लेकिन राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देख ये पार्टी होल्ड हो सकती है. हालांकि अभी प्लान ऑन है. कपल राजस्थान में शादी करने के बाद मुंबई लौटेगा. वहां अधिकारियों से मुलाकात कर रिसेप्शन होस्ट करने की परमिशन लेगा. 

ससुर शाम कौशल संग फिल्मों में काम कर चुकी हैं Katrina Kaif, क्या आपको मालूम है?
 

सूत्र बताते हैं कि विक्की-कटरीना अधिकारी द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करेंगे. वो इस बारे में सोचेंगे कि कितने लोगों को वे रिसेप्शन में बुला सकते हैं. रिसेप्शन पार्टी को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा. विक्की-कटरीना ने अपनी शादी में बॉलीवुड के दोस्तों को इंवाइट नहीं किया. इसलिए वो सभी की नाराजगी को दूर करने के लिए रिसेप्शन होस्ट करना चाहते हैं. 

Advertisement

कब सामने आएगा विक्की-कटरीना की शादी का वीडियो? नहीं हो रहा इंतजार तो देखिए ये वीडियो
 

चर्चा है कि रिसेप्शन के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे दूसरे सितारों को बता दिया गया है. लेकिन अभी मेहमानों को फाइनल डेट और रिसेप्शन वेन्यू की जानकारी नहीं दी गई है. देखना होगा कटरीना-विक्की की रिसेप्शन पार्टी कब होती है और इसमें कौन मेहमान बनता है.

 

Advertisement
Advertisement