'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो....' बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को एक साथ देखकर सिर्फ यही गाना गुनगुनाने का दिल करता है. कटरीना और विक्की की सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. अब इस रोमांटिक कपल को एक बार फिर से एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे हुए देखा गया.
हिट है कटरीना और विक्की की जोड़ी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते कुछ दिनों से एक रोमांटिक वेकेशन पर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे. वेकेशन से दोनों फैंस संग अपने खास पलों की झलक भी शेयर कर रहे थे. एक दूजे संग सुकून के पल बिताने के बाद बी टाउन का ये पावर कपल अब भारत लौट आया है.
कटरीना और विक्की को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे किसी ड्रीम कपल से कम नहीं लग रहे हैं. फैंस दोनों की सिजलिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं. कटरीना और विक्की का प्यार एक दूसरे के लिए इतना गहरा है कि देखने वाला बस उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को देखता ही रह जाता है.
न्यूड मेकअप-प्रिंटेड ड्रेस में Mira Rajput का टशन, सनकिस्ड फोटोज में लगीं गॉर्जियस
एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ ग्रीन कलर के को-ऑर्ड प्रिंटेड सेट में स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं, विक्की कौशल व्हाइट शर्ट और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. दोनो ने एक दूजे का हाथ थामा हुआ है. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार जगजाहिर है. दोनों को साथ देखकर कोई उन्हें हॉटेस्ट कपल बता रहा है, तो कोई फेवरेट कपल.
कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. शादी के बाद से ही दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.