scorecardresearch
 

katrina kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना की डोली में किया गया राजस्थानी मिरर वर्क, मंदिर के सामने बना मंडप

कटरीना अपनी शादी में डोली में बैठकर मंडप तक आएंगी. कटरीना के लिए डोली की सजावट को भी खास रखा गया है. एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग के लिए डोली को राजस्थानी टच देकर मिरर वर्क से डेकोरेट किया गया है. इसी डोली में बैठकर कटरीना मंडप तक आएंगी और फिर विक्की कौशल संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी. 

Advertisement
X
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना-विक्की की ग्रैंड वेडिंग आज
  • कटरीना ने लिए राजस्थानी स्टाइल में सजी डोली
  • मंदिर के सामने बना मंडप

बॉलीवुड की डीवा कटरीना कैफ अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. कटरीना अपने होने वाले दूल्हे राजा विक्की कौशल संग एक रॉयल वेडिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस की शादी जब इतनी रॉयल है तो भला डोली कैसे मिसिंग हो सकती है. जी हां, कटरीना कैफ की रॉयल वेडिंग की शान बढ़ाने के लिए खास डोली भी तैयार की गई है. 

Advertisement

राजस्थानी अंदाज में सजी कटरीना के लिए डोली
कटरीना अपनी शादी में डोली में बैठकर मंडप तक आएंगी. कटरीना के लिए डोली की सजावट को भी खास रखा गया है. एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग के लिए डोली को राजस्थानी टच देकर मिरर वर्क से डेकोरेट किया गया है. इसी डोली में बैठकर कटरीना मंडप तक आएंगी और फिर विक्की कौशल संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी. 

शादी का मंडप भी है खास
कटरीना और विक्की कौशल जिस मंडप में सात फेरे लेकर जीवनभर एक दूसरे के साथ रहने की कस्में खाएंगे, उस मंडप को खास तरह से तैयार किया गया है. मंडप को इस तरह से बनाया गया है, जिसका फेसिंग मंदिर की तरफ है. मंडप को ऑरेंज, येलो और पिंक कलर के फैब्रिक से ड्रैप किया गया है. मंडप के आसपास छोटे-छोटे टेंट्स लगाए गए हैं, जहां मेहमानों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. 

Advertisement


Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding Live Updates: कटरीना की डोली में दिखेगा राजस्थानी रंग, दोपहर में विक्की कौशल संग लेंगी सात फेरे

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले! 

ऐसा है वेडिंग वेन्यू
कटरीना और विक्की की शादी के मेन्यू में राजस्थानी और गुजराती डिशेज रखी गई हैं. यह सभी एक लोकल दुकान से मंगाई गई हैं. सवाई माधोपुर में स्थित जनता जोधपुर स्वीट होम ने 10 तरह की मिठाइयां वेडिंग वेन्यू में भेजी हैं. इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल है. समोसे के 100 पीस भी भेजे गए हैं. हर समोसा अलग तरह का है. इसके अलावा भी खाने की कई लजीज चीचों का इंतजाम किया गया है.

संगीत में ऐसा था कपल का लुक

संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने संगीत में शेरवानी पहनी थी. संगीत में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. 

संगीत सेरेमनी में विक्की कौशल ने पॉपुलर बिजली सॉन्ग पर डांस किया और कटरीना की बहन को गाने का हुक स्टेप भी सिखाया. संगीत में विक्की ने अपने विदेशी ससुराल वालों को पंजाबी भी सिखाई. विक्की ने उन्हें सिखाया की पंजाबी में हेलो कैसे बोलते हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement