scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Mehendi: 100 किलो फूलों से सजावट, किले के मैदान में फंक्शन, कटरीना-विक्की की मेहंदी नाइट भी है इतनी ग्रैंड!

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Mehendi: रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की मेहंदी सेरेमनी शाम में थोड़ा जल्दी शुरू हुई और फिर रात तक फंक्शन की धूम रही. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल की मेहंदी सेरेमनी में कई सारे बॉलीवुड और राजस्थानी फॉक सॉन्गस से धूम धड़ाका हुआ.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना-विक्की की मेहंदी का फंक्शन
  • मेहंदी के लिए खास डेकोरेशन
  • ऑर्गेनिक मेहंदी लगाएंगी कटरीना

धमाकेदार तरीके से कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग फेस्टिविटीज 7 दिसंबर से शुरू हो गई हैं. बीते दिन कटरीना की मेहंदी सेरेमनी हुई और आज विक्की कौशल की दुल्हन बनने जा रहीं कटरीना कैफ को दिन में हल्दी लेगी और शाम में संगीत में धमाल मचेगा. प्री वेडिंग फेस्टिविटीज के बाद कल 9 दिसबंर को कपल की ग्रैंड वेडिंग होगी. कटरीना और विक्की का मेहंदी का फंक्शन भी बेहद ग्रैंड रहा.

Advertisement

मेहंदी में इन गानों की रही धूम

रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की मेहंदी सेरेमनी शाम में थोड़ा जल्दी शुरू हुई और फिर रात तक फंक्शन की धूम रही. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल की मेहंदी सेरेमनी में कई सारे बॉलीवुड और राजस्थानी फॉक सॉन्ग्स से धूम धड़ाका हुआ. फंक्शन में शामिल हुए सभी मेहमानों ने शाम में राजस्थान के सुहाने मौसम के बीच हाई टी का लुत्फ उठाया.

बॉलीवुड लाइफ को सूत्र ने बताया, शाम का समय राजस्थान में बहुत सुहाना है. ना ज्यादा सर्दी है और ना गर्मी. इस मौसम में आउटडोर में फंक्शन होस्ट करना एक ग्रेट आइडिया है. ऐसे मौसम में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें भी बहुत शानदार आएंगी. 

दीपिका से सोनम तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की Mehndi के हिट डिजाइन, कैसी होगी Katrina Kaif की मेहंदी? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Katrina Kaif-Vicky Kaushal अपनी शादी से भी करेंगे बड़ी कमाई, वेडिंग फुटेज के लिए ऑफर हुए 100 करोड़ रुपये! 

Advertisement

100 किलो फूलों से मेहंदी वेन्यू की सजावट
सूत्र ने यह भी बताया है कि करीब 100 किलो अलग-अलग तरह के फूल मेहंदी वेन्यू को डोकेरेट करने  के लिए ऑर्डर किए गए. मेहंदी का फंक्शन किले के एक खुले मैदान में रखा गया, जहां मेहमानों के लिए पहले से ही टेंट लगा दिए गए थे. बाकी पूरे एरिया की डेकोरेशन रातभर चली और अगले पूरे दिन तक फूलों की सजावट का काम चला. मेहंदी सेरेमनी की डेकोरेशन का लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह से डिजाइन किया गया. 

 

कटरीना की मेहंदी भी है खास
कटरीना के हाथों में लगने वाली मेहंदी भी बेहद खास है. ये मेहंदी राजस्थान के सोजत से मंगाई गई है. सोजत से तकरीबन 20 किलो ऑर्गेनिक मेहंदी पाउडर को सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में सप्लाई किया गया है. बॉलीवुड डीवा के लिए केमिकल से दूर ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की गई है.  


 

 

Advertisement
Advertisement