scorecardresearch
 
Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Video: हरे कृष्णा-हरे रामा की गूंज, विक्की ने कटरीना को पहनाई वरमाला

aajtak.in | सवाई माधोपुर | 09 दिसंबर 2021, 9:16 PM IST

Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage Updates: बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ और दमदार एक्टर विक्की कौशल ने शादी कर ली है. लव बर्ड्स विक्की और कटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हुए.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल कटरीना कैफ और विक्की कौशल

हाइलाइट्स

  • कटरीना कैफ-विक्की कौशल की हुई शादी
  • सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में लिए सात फेरे
  • शादी में कटरीना ने पहना सब्यासाची का लहंगा

...आखिरकार बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. शोबिज की चकाचौंध से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी शाही शादी हुई. साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला. न्यूलीमैरिड कपल विक्की-कटरीना की शादी के बाद उनका परिवार जश्न में डूबा है. 

8:41 PM (3 वर्ष पहले)

कटरीना ने शेयर की शादी की तस्वीरें

Posted by :- Hansa Koranga

कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से 9 दिसंबर को शादी की. फैंस को कपल की शादी की तस्वीरों को कबसे इंतजार था. अब वो इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. कटरीना कैफ ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया है. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

7:27 PM (3 वर्ष पहले)

विक्की-कटरीना की वरमाला का वीडियो

Posted by :- Hansa Koranga

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों के साथ उनकी वरमाला का वीडियो भी सामने आ गया है. आतिशबाजी, ढोल, नगाड़ों के साथ मेहमानों के बीच कपल की वरमाला हुई. विक्की कौशल और कटरीना शादी के जोड़े में मेड फॉर ईच अदर लगे. कटरीना ने रेड कलर का लहंगा और विक्की की ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी.

7:24 PM (3 वर्ष पहले)

विक्की-कटरीना ने बांटे शादी के लड्डू

Posted by :- Hansa Koranga

राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की. शादी के बाद कपल ने फोर्ट के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों को शादी के लड्डू बांटे. विक्की-कटरीना की शादी पूरी होते ही सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हो रही है.

6:23 PM (3 वर्ष पहले)

विक्की-कटरीना की शादी की पहली फोटो वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. विक्की और कटरीना की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. अपनी शादी में कटरीना कैफ ने डार्क पिंक लंहगा पहना. वहीं विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी. कटरीना और विक्की की शादी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें दोनों एडोरेबल लगे. दूल्हा दुल्हन बने विक्की कटरीना स्टनिंग लगे.

Advertisement
5:20 PM (3 वर्ष पहले)

कटरीना-विक्की की शादी हुई, बने पति पत्नी

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों की शादी संपन्न हुई. इसी के साथ कटरीना और विक्की पति पत्नी बन गए हैं. दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया है. वे सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों की ये शादी करीबी लोगों की मौजूीदगी में हुई. आज देत रात कपल शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा.

5:12 PM (3 वर्ष पहले)

विंटेज कार में दूल्हा बने विक्की कौशल की एंट्री

Posted by :- Hansa Koranga

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्में जारी हैं. खबरें हैं कि विक्की कौशल ने अपनी शादी में पंजाबी स्वैग के साथ एंट्री की. बारारियों के साथ विक्की कौशल ने पिंक शेरवानी पहने विंटेज कार में धमाकेदार एंट्री मारी. उनकी एंट्री के वक्त ढोल बज रहे थे. 

 

 

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट पर दिखीं सारा-आलिया, क्या अटेंड करेंगी कटरीना की शादी?

Posted by :- Hansa Koranga

सारा अली खान और आलिया भट्ट को आज प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों एक्ट्रेसेस एथनिक लुक में दिखीं. सारा और आलिया की एयरपोर्ट से ये तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस सोच में हैं कि दोनों कहां जा रही हैं. अटकलें ये भी हैं कि वे कहीं विक्की-कटरीना की वेडिंग का तो हिस्सा नहीं बन रहीं.

 

4:21 PM (3 वर्ष पहले)

विक्की-कटरीना की शादी में बारातियों ने पहनी पगड़ी

Posted by :- Hansa Koranga

खबर है कि सभी बारातियों ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में मैचिंग पगड़ी पहनी है. इनमें सनी कौशल, कबीर खान, अंगद बेदी शामिल हैं. सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कटरीना की शादी की रस्में जारी हैं. कपल की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

3:19 PM (3 वर्ष पहले)

संगीत में कैसे थिरकी होंगी कटरीना, देखें

Posted by :- Hansa Koranga

इंस्टाग्राम पर कटरीना का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो सलमान खान के गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में देखिये कैसे कटरीना 'तेरे नाल मैं आवानगी' गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. कटरीना का वीडियो देख कर फैंस इमेजन कर सकते हैं कि वो अपने संगीत पर कुछ ऐसे ही थिरकी होंगी.  

कटरीना ने सीक्रेट रखा संगीत, वीडियो को देखकर फैंस कर रहे शादी एंजॉय
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay Jain (@katrinaakaiiff)

Advertisement
2:36 PM (3 वर्ष पहले)

कितनी है विक्की-कटरीना के वेडिंग केक की कीमत?

Posted by :- Hansa Koranga

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वेडिंग केक की कीमत सामने आई है. खबरों के मुताबिक, केक की कीमत 3-4 लाख है. रिसेप्शन के लिए 2 वेडिंग केक प्लान किए गए हैं. एक पांच मंजिला होगा और दूसरा 3 मंजिला. एक केक caramel, चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का होगा. वहीं 5 मंजिला केक व्हाइट वेडिंग केक है. इवेंट में दोनों परिवारों की तरफ से स्पेशल किड्स सेक्शन भी होगा.

2:10 PM (3 वर्ष पहले)

कटरीना-विक्की के वेडिंग वेन्यू में बज रही शहनाई

Posted by :- Hansa Koranga

राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट के अंदर पंजाबी ढोल बजाए जा रहे हैं. साथ ही धीमी आवाज में शहनाई की आवाज भी सुनने को मिल रही है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का इवेंट जोर शोर से चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, किसी भी वक्त शादी का कार्यक्रम शुरू हो सकता है. सभी बराती वेन्यू में पहुंच चुके हैं.

 

 

1:50 PM (3 वर्ष पहले)

विक्की की सेहराबंदी के बाद निकलेगी बारात

Posted by :- Hansa Koranga

कटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने ऐतिहासिक किले में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. हाल ही में सिक्स सेंस कम्पनी द्वारा इस ऐतिहासिक किले को होटल में तब्दील किया गया है. करीब 100 साल बाद इस किले में किसी विवाह की शहनाईयां गूंजेंगी. ये ऐतिहासिक किला विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का गवाह बनेगा. विक्की ओर कटरीना की शादी समारोह की बात करें तो पहले सेहराबन्दी का कार्यक्रम होगा और फिर विक्की कौशल की बारात होटल के इस छोर से दूसरे छोर पहुंचेगी जहां विशेष तौर से तैयार किये गए मंडप में कटरीना विक्की के साथ साथ फेरे लेंगी ओर फेरों के साथ ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे.

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: कैसे निकलेगी विक्की कौशल की बारात, कटरीना संग सात फेरे लेने की तैयारी शुरू
 

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

संगीत में विक्की ने कटरीना की बहन संग किया डांस, सिखाई पंजाबी

Posted by :- Neha Farheen

संगीत सेरेमनी में विक्की कौशल ने पॉपुलर बिजली सॉन्ग पर डांस किया और कटरीना की बहन को गाने का हुक स्टेप भी सिखाया. संगीत में विक्की ने अपने विदेशी ससुराल वालों को पंजाबी भी सिखाई. विक्की ने उन्हें सिखाया की पंजाबी में हेलो कैसे बोलते हैं. 

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

संगीत में ऐसा था कटरीना-विक्की का लुक

Posted by :- Neha Farheen

संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने संगीत में शेरवानी पहनी थी. संगीत में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. 
 

Advertisement
11:47 AM (3 वर्ष पहले)

विराट-अनुष्का के होंगे कटरीना-विक्की पड़ोसी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल अब पति-पत्नी कहलाया जाएगा. मुंबई के जुहू स्थित बिल्डिंग में दोनों ने किराए पर घर लिया है. इस घर का किराया करीब 9 लाख रुपये बताया जा रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही विक्की और कटरीना के पड़ोसी होने वाले हैं. विक्की ने यह घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है. 

कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थानी स्टाइल में तैयार की गई कटरीना की डोली

Posted by :- Neha Farheen

कटरीना की ग्रैंड वेडिंग में ट्रेडिशनल डोली का भी खास तौर पर इंतजाम किया गया है. एक्ट्रेस के लिए डोली की सजावट राजस्थानी मिरर वर्क से की गई है. कटरीना इसी डोली में  बैठकर मंडप में आएंगी. 

11:19 AM (3 वर्ष पहले)

सामने आया कटरीना-विक्की की शादी का मेन्यू

Posted by :- Khushboo Vishnoi

स्वीट शॉप के मालिक अर्जुन उपाध्याय ने कहा कि गेस्ट को जोधपुर की मशहूर डिश मावा कचौड़ी और बिकानेर का गोंद पाक चखने के लिए मिलने वाला है. नाश्ते में गुजराती ढोकला सर्व किया गया है. समोसा, ढोकला और कचौड़ी होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान भेजे गए थे. वेडिंग वेन्यू में करीब 80 किलो मिठाई भेजी गई है. इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल रहे. समोसा के 100 पीस भी भेजे गए हैं. हर समोसा अलग तरह का है. 

कटरीना-विक्की की शादी अटेंड करेंगे ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स, अक्षय-सलमान का नाम नहीं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

कटरीना-विक्की के नाम का लोकल पुजारी बांटेंगे प्रसाद

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कटरीना और विक्की के नाम से मशहूर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लोकल पुजारी प्रार्थना करेंगे और प्रसाद बांटेंगे. कोविड-19 और सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए कटरीना और विक्की फोर्ट से बाहर नहीं आ सकेंगे. ऐसे में पुजारी फोर्ट तक प्रसाद लेकर खुद आएंगे. 

कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

क्या शादी में मीडिया बैन, वेन्यू से खुश नहीं विक्की?

Posted by :- Neha Farheen

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि शादी में मीडिया कवरेज की बैन से विक्की कौशल ज्यादा खुश नहीं हैं. वेन्यू भी विक्की को इतना ज्यादा पसंद नहीं आया है. लेकिन शादी से जुड़ा हर बड़ा फैसला कटरीना ही ले रही हैं और विक्की उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. 

 

Advertisement
9:48 AM (3 वर्ष पहले)

दोपहर में लेंगे सात फेरे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कटरीना की शादी की सेरेमनी दोपहर के समय से शुरू होंगी. करीब 3:30 से 3:45 के बीच दोनों सात फेरे लेंगे. मंडप को इस तरह बनाया गया है, जिसकी फेसिंग मंदिर की ओर है. 

दोपहर में लेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal सात फेरे, सामने आया मुहूर्त टाइम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

9:31 AM (3 वर्ष पहले)

ऐसा दिखता है कटरीना-विक्की का वेडिंग कार्ड

Posted by :- Neha Farheen

भले ही कटरीना और विक्की ने अपनी शादी से जुड़ी हर चीज को सीक्रेट रखने की बहुत कोशिश की. लेकिन फिर भी कपल की शादी से पहले ही उनके वेडिंग कार्ड की तस्वीर कटरीना कैफ के फैन क्लब पर वायरल हो गई है. 

 

9:25 AM (3 वर्ष पहले)

क्या इस वजह से कटरीना ने नहीं किया रिलेशनशिप ऑफिशियल?

Posted by :- Neha Farheen

कटरीना कैफ ने अपने एक पुराने वीडियो में शादी और रिलेशनशिप स्टेटस पर अपने विचार शेयर किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था- क्या ये मैं नहीं थी, जिसने कहा था कि मैं शादी तक सिंगल रहूंगी (हंसते हुए). इसलिए हमें अपने बयानों पर हमेशा कायम रहना चाहिए. तबसे टेक्निकली मेरा स्टेटस अनमैरिड है. मेरे हिसाब से मैं अभी तक सिंगल हूं. 

 

9:22 AM (3 वर्ष पहले)

कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा!

Posted by :- Neha Farheen

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ अपनी शादी का करीब 75 प्रतिशत खर्चा उठा रही हैं. ट्रैवल, सिक्योरिटी, मेहमानों का खर्चा सब कटरीना देख रही हैं. शादी से जुड़े सभी बड़े फैसले भी वो खुद ही ले रही हैं. वहीं विक्की बाकी बचा हुआ 25 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement