न्यूली मैरिड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी ग्रैंड इंटीमेट वेडिंग के बाद अब शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वेडिंग और हल्दी के बाद कपल ने अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मेहंदी के फंक्शन की शानदार तस्वीरें साझा की हैं. कपल के बाद अब कटरीना के बहन-भाई भी मेहंदी की तस्वीरें शेयर करके फैमिली को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं.
खुद को ब्लेस्ड मानते हैं कटरीना के भाई
कटरीना के भाई-बहन यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन अब वे एक्ट्रेस की शादी लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कटरीना के भाई Sebastien Laurent Michel ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक्ट्रेस की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर करके अपनी और विक्की की फैमिली को बेस्ट बताया है.
लेदर पैंट संग Urfi Javed ने स्टाइल की ब्रा, लोकल मार्केट की जूलरी पहनकर लुक को दिया ग्लैमरस टच
Preity Zinta ने बच्चों संग देखी Abhishek Bachchan की फिल्म बॉब बिस्वास, लिखा- किलर परफॉर्मेंस
कटरीना के भाई को कूल लगती हैं शारवरी वाघ
फोटो में कटरीना कैफ अपनी बहन इजाबेल और एक्ट्रेस शारवरी वाघ संग नजर आ रही हैं. कटरीना के भाई ने फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा- मेरे पास सच में एक बहुत खूबसूरत फैमिली है, जो बाहर से ज्यादा अंदर से खूबसूरत है. मैंने पास्ट लाइफ में चाहें जो भी किया हो, लेकिन मैं इस लाइफ ब्लेस्ड हूं. ओह शारवरी भी खूबसूरत और कूल हैं.
बता दें कि राजस्थान में कटरीना और विक्की की शादी के बाद कपल की फैमिली दोबारा मुंबई लौट आई है. कटरीना और विक्की की शादी में परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. अब कपल अपने रिसेप्शन पार्टी की तैयारी कर रहा है.