कटरीना कैफ अपनी मां सुजैन टरक्वोट के बेहद करीब हैं. कटरीना अक्सर मां के साथ समय बिताती नजर आती हैं. अब उन्होंने मां के 70वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. कटरीना कैफ की मां सुजैन 70 साल की हो गई हैं. ऐसे में कटरीना संग मिलकर उनकी सभी बहनों और भाई ने मां सुजैन के जन्मदिन को धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
कटरीना ने मनाया मां का बर्थडे
कटरीना ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में कटरीना कैफ और उनकी छह बहनें- इजाबेल कैफ, क्रिस्टीन, नताशा टरक्वोट, मेलिसा टरक्वोट, स्टेफनी टरक्वोट और सोनिया टरक्वोट नजर आ रही हैं. साथ ही उनके भाई सिबेस्टियन लॉरेंट मिचेल भी फोटो में हैं. सभी मिलकर मां को गले लगा रहे हैं.
इसके अलावा फोटोज में कटरीना कैफ मां सुजैन और बहन सोनिया के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, '70वां जन्मदिन मुबारक हो मां. दुआ है आप हमेशा खुशी और साहस के साथ अपनी जिंदगी जियो. आपके आसपास आपके बेहद शोर-गुल करने वाले बच्चे हों.'
ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. कटरीना के इस पोस्ट पर फराह खान, अनुष्का शर्मा, सिद्धांत चतुर्वेदी और नेहा धूपिया जैसे स्टार्स ने कमेंट किया है. सभी उनकी मां सुजैन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही कटरीना के फैंस भी ढेर सारा प्यार उनके परिवार पर लुटा रहे हैं.
Vicky Kaushal का नया एड वायरल, यूजर्स को याद आए सलमान, पहले छीनी गर्लफ्रेंड अब...
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग ब्रांड के प्रोमोशंस में बिजी हैं. कटरीना ने कुछ समय पहले ही अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग को पूरा किया है. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म भूत पुलिस में भी देखा जाना है. हालांकि फैंस को जिस फिल्म एक इंतजार सबसे ज्यादा है वो सलमान खान के साथ उनकी फिल्म टाइगर 3 है.