कई फिल्मी सितारे कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. पिछले दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने कोरोना पॉजिटिव या निगेटिव होने की खबर साझा की थी. इस कतार में कटरीना कैफ भी शुमार थीं. कटरीना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना से संक्रमित होने की खबर दी थी. अब अपनी हैप्पी फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने कोरोना निगेटिव होने की खबर साझा की है.
कटरीना ने यलो आउटफिट में अपनी स्माइलिंग फोटो शेयर कर लिखा- 'निगेटिव, सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, ये मेरे लिए प्यार से भरा था.' इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने यलो हार्ट और सनशाइन इमोटिकॉन्स भी जोड़े हैं. उन्होंने यलो कलर के माध्यम से एक नई शुरुआत की तरफ इशारा किया है. कटरीना के कोरोना निगेटिव होने पर सेलेब्स और फैंस खुश हैं.
विक्की-आलिया कोरोना निगेटिव
मालूम हो कटरीना से पहले विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हाल ही में कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. विक्की ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'निगेटिव'. तस्वीर की बात करें तो एक्टर ग्रे टीशर्ट में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. एक्टर के इतना लिखने की ही देरी थी कि उनके फैंस काफी खुश हो हए और एक्टर के कोरोना निगेटिव होने पर उन्हें बधाई दी.
सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में
वहीं कोरोना की चपेट में कई अन्य स्टार्स भी आ चुके हैं. एक्टर सुमित व्यास, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सोनू सूद भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और पूरा एहतियात बरत रहे हैं.