बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपल ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में 9 दिसंबर को सात फेरे लिए. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी सितारे कपल को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. कटरीना कैफ ने शादी पर डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया लहंगा पहना था.
कटरीना हुईं इमोशनल
विक्की कौशल संग जब कटरीना कैफ सात फेरे ले रही थीं तो वह काफी इमोशनल हो गई थीं. एक फोटो में कटरीना कैफ की आंखों में आंसू देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही विक्की ने कटरीना का हाथ थामा हुआ है. फैन्स कटरीना की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और एक्ट्रेस के इमोशनल होने की चर्चा कर रहे हैं. एक फैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सच यह है कि हर कोई देख सकता है कि कटरीना रोई हैं. खुशी के आंसू थे ये, क्योंकि इन्हें प्यार का अहसास हुआ था. विक्की और कटरीना आप दोनों को केवल प्यार."
The fact that one can see she cried. She cried Happy tears. Because she felt love. ♥️✨ My Beautiful Katrina and Vicky you deserve just love. #KatrinaVickyKiShaadi pic.twitter.com/FhQWRa0sby
— Satyam // Ladkiwale ✨ (@satzym) December 9, 2021
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने दोनों को दो साल तक डेट करने के बाद रिश्ते को आगे बढ़ाने का प्लान किया था. पिछले एक महीने से दोनों की शादी की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेज होती नजर आ रही थीं. हालांकि, दोनों में से एक ने भी अपने रिलेशनशिप या शादी को कन्फर्म नहीं किया था. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते थे.
Katrina Kaif बनीं दुल्हन: बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा,'मिसेज कौशल' की दिखी पहली झलक
विक्की और कटरीना ने शादी के कुछ स्पेशल मोमेंट्स की फोटोज शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में लिका था, "केवल प्यार और शुक्रिया ही हमारे दिलों में है. हर उस चीज के लिए, जिसने हमें इस मोमेंट के लिए एक साथ किया. आप सभी की दुआएं और शुभकामनाएं ही हम चाहते हैं. हम दोनों साथ में एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं." कहा जा रहा है कि दोनों हनीमून के लिए मालदीव्ज जाएंगे.