कटरीना कैफ इन दिनों पति विक्की कौशल और फैमिली के साथ न्यूयॉर्क में पर्सनल लाइफ को खुलकर जी रही हैं. विक्की के साथ अपने पसंदीदा कैफे जाना, न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमना, मां और सास के साथ वक्त बिताना, ये सब कटरीना की लाइफ में मिठास घोल रहा है. अब कटरीना ने न्यूयॉर्क से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर अपनी एंजॉयमेंट की एक और झलक दी है.
कटरीना ने बोलिंग करते फोटो शेयर की है. उनके मुताबिक ये न्यूयॉर्क का अमेरिकन सैटरडे है यानी वीकेंड्स में लोग फुल फन मूड में रहते हैं. एक स्टिल फोटो और एक शॉट लगाती फोटो के साथ कटरीना की ये फोटोज उनके एंटरटेनिंग लम्हों का सबूत है. उनकी इस फोटो पर नेहा धूपिया ने लिखा- 'मुझे इस खेल से प्यार है'. अर्जुन कपूर ने कटरीना के लिए लिखा- 'वेरी ब्रिटिश लैश यानी ब्रिटिश लड़की'.
वीकेंड पर जिम में पसीना बहाती दिखीं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, स्ट्रेचिंग करते हुए शेयर की फोटोज
कटरीना का कूल लुक
पिंक चेक शर्ट, डेनिम्स और स्नीकर्स पहने कटरीना का कैजुअल लुक बेहद कूल लग रहा है. इससे पहले कटरीना ने न्यूयॉर्क से और भी कई तस्वीरें शेयर की थी. अपने फेवरेट कैफे बबी से विक्की के साथ फोटो शेयर कर उनकी खुशी देखते ही बनती थी.
वहीं विक्की ने भी अपने पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन की फोटो शेयर की है. साल 2005 के बैच के साथ मिलकर विक्की की खुशी का ठिकाना नहीं है.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो विक्की के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. गोविंदा मेरा नाम, Dunki के अलावा लक्ष्मण उतेकर और आनंद तिवारी की दो अनटाइटल्ड फिल्में विक्की कौशल की लिस्ट में हैं. कटरीना ने भी हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग पूरी की है. वे फोन भूत और मैरी क्रिसमस में भी नजर आने वाली हैं.