scorecardresearch
 

'स्क्रीन पहले से ही क्राउडेड है, इसलिए अब दो वीक बाद रिलीज होगी ' डंकी और सालार को कैट की फिल्म का तंज

कटरीना कैफी और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है. भरपूर ट्विस्ट व टर्न लेते हुए यह फिल्म अब दो हफ्ते बाद सिनेमा थिएटर्स पर रिलीज होगी.

Advertisement
X
मेरी क्रिसमस पोस्टर
मेरी क्रिसमस पोस्टर

बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की आगामी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' एक अनोखे तरीके से रिलीज की गई है. दरअसल फैंस इस आस में थे कि फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी, लेकिन दो बड़ी फिल्मों की क्लैश की वजह से क्रिसमस के मेकर्स ने इसे दो हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला लिया है. 

Advertisement

एक अनोखे तरीके से ट्रेलर को रिलीज करते हुए मेकर्स कैप्शन में लिखते हैं, हमारी कहानी पूरी तरह से क्रिसमस पर रिलीज होने को तैयार थी, चूंकि स्क्रीन्स क्राउडेड हो चुकी है. इसलिए हमने इसे दो हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला लिया है. बुधवार की दोपहर फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. 

मेरी क्रिसमस टाइटिल की वजह से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म का मिजाज थोड़ा लाइट व रोमांटिक सा होगा, लेकिन उम्मीद के विपरीत फिल्म एक डार्क, सस्पेंस थ्रिलर का फ्लेवर लिए हुए है. ट्रेलर देखकर यह अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि आखिर कौन इस फिल्म में किसके साथ प्रैंक कर रहा है. थ्रिल से भरे इस ट्रेलर में कैटरीना और विजय की जोड़ी अनोखी और फ्रेश सी नजर आ रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की केमिस्ट्री को फैंस का बहुत सारा प्यार मिलने वाला है. 

Advertisement

क्रिसमस इव पर आधारित इस फिल्म की कहानी को स्क्रीन पर बेहद ही सस्पेंस तरीके से प्रोजेक्ट किया गया है. बता दें, फिल्म हिंदी और तमिल दोनों ही भाषाओं पर रिलीज की जाएगी. हिंदी वर्जन में जहां संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कनन और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स शामिल हैं, तो वहीं तमिल वर्जन में राधिका शरतकुमार, शानमुगाराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स बतौर सपोर्टिंग एक्टर मौजूद होंगे. वहीं राधिका आप्ते और अश्विनी केलकर का दोनों ही वर्जन में एक स्पेशल कैमियो होगा. फिल्म को म्यूजिक प्रीतम और वरुण ग्रोवर की जुगलबंदी ने दिया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement