scorecardresearch
 

Phone Bhoot के गाने की शूटिंग कैंसल, Katrina-Siddhant-Ishaan करने वाले थे धमाल

फिल्मी फैंस कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'फोन बूथ' को लेकर कब से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी हैं. हम सब फिल्म रिलीज के लिये इंतजार करने को तैयार थे. पर अगर उससे पहले गाना रिलीज हो जाता, तो अच्छा लगता है.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी, कटरीना कैफ, ईशान खट्टर
सिद्धांत चतुर्वेदी, कटरीना कैफ, ईशान खट्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोकी गई फोन भूत गाने की शूटिंग
  • सिद्धांत, कटरीना, ईशान की फिल्म का इंतजार

बीते दो सालों से कोरोना के आतंक ने हर किसी को परेशान कर रखा है. अभी सिनेमा प्रेमियों को थोड़ी राहत मिली ही थी कि ओमीक्रॉन नाम की आफत आ गई. ओमीक्रॉन की वजह से कई फिल्में रिलीज होते-होते रह गई. कुछ फिल्मों की शूटिंग होनी थी वो भी बंद हो गई. इतना सब कुछ झेल ही रहे थे कि अब कटरीना कैफ की फिल्म के बारे में मूड ऑफ करने वाली न्यूज आई है. 

Advertisement

कैंसल हुई 'फोन भूत' के गाने की शूटिंग 
फिल्मी फैंस कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' को लेकर कब से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी हैं. इस फिल्मी तिगड़ी को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होता. हम सब फिल्म रिलीज के लिये इंतजार करने को तैयार थे. पर अगर उससे पहले गाना रिलीज हो जाता, तो अच्छा लगता है. हांलाकि, अब ये भी नहीं हो पायेगा. 

Zaheer-Sagarika love story: फिल्मी है जहीर खान और सागरिका की लव स्टोरी, शादी के लिए बेले पापड़

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Phone Bhoot (@phonebhoot)

Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते केसेस की वजह से कटरीना, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म 'फोन भूत' के गाने की शूटिंग रोक दी गई. फिल्म में तीनों ही स्टार्स का एक गाना शूट किया जाना था. वहीं कोविड की नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद गाने की शूटिंग कैंसल हो गई. इन तीनों के साथ गाने में 100 बैकग्राउंड डांसर्स भी थे. 

Advertisement

कितनी बड़ी हो गई है अब फैंस के चहेते शो Tarak Mehta... की टपु सेना, देखें Then and Now फोटोज

भव्य तरीके से शूट होना था गाना 
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 100 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ फिल्म के गाने को भव्य तरीके से शूट किया जाना था. ऐसे में कई सारे लोगों के होने से कोविड फैलने का खतरा बढ़ सकता था. सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म मेकर्स ने गाने की शूटिंग को रोकना बेहतर समझा. सिर्फ 'फोन भूत' ही नहीं. इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने की शूटिंग डेट को भी कैंसल कर दिया गया था. 

अब देखते हैं कि ये कोरोना सबकी जिंदगी से कब जाता है और कब फिल्मों की शूटिंग शुरू होती है. 

Advertisement
Advertisement