scorecardresearch
 

टिप-टिप बरसा पानी में कटरीना कैफ ने पहनी सिल्वर साड़ी, जानें किसने किया डिजाइन

टिप टिप बरसा पानी में कटरीना कैफ की Sizzling अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है. कटरीना के डांसिंग मूव्स के साथ-साथ उनकी सिल्वर सीक्वेंस साड़ी पर भी फैंस का दिल आ गया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिप टिप बरसा पानी में कटरीना की साड़ी की हो रही चर्चा
  • मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है साड़ी

 फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफलता के र‍िकॉर्ड्स ब्रेक रही है. इसके साथ‌‌ ही फिल्म में कटरीना कैफ पर फिल्माया गया आइकॉनिक सॉन्ग‌ टिप- टिप बरसा पानी ने भी व्यूवर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 

Advertisement

गाने में कटरीना अपनी सेंशुअल अदाओं‌ और बेहतरीन डांस‌ मूव्स से पानी में आग लगातीं‌ नजर आ रही हैं. इस गाने के लिए कटरीना ने खास सिल्वर रंग की सीक्वेंस साड़ी पहनी है.

Tip Tip Barsa Pani: 'टिप टिप बरसा पानी' में कटरीना को देखकर कैसा था रवीना टंडन का रिएक्शन? फराह खान ने बताया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है ये साड़ी 

कटरीना की यह सीक्वंस‌ साड़ी फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के वॉर्डरोब कलेक्शन से चुनी गई है. रिलीज के पहले ही दिन गाना ट्रेंडिंग चार्ट पर टॉप पर शुमार हो चुका है, जहां कटरीना अपने ठुमकों से फैंस का दिल चुरा रही हैं. कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम के लेटेस्ट पोस्ट पर शूटिंग के दौरान की वीडियो की एक झलक पोस्ट की है. जिसमें वे इसी गेटअप पर नजर आ रही हैं. 

Advertisement

साड़ी पर आया फैशन लवर्स का दिल 

कटरीना की साड़ी ने कई फैशन लवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस सिल्वर साड़ी को सिल्वर ब्लाउज के साथ नूडल स्ट्रैप संग पेयर किया है. इस गेटअप को उन्होंने टोंड Shilouette कॉम्प्लीमेंट किया है. 

रोहित शेट्टी से अमिताभ बच्चन ने मांगा काम, बोले- ऐसा क्या है जो अक्षय करते हैं हम नहीं

मनीष ने कटरीना को कहा, गॉर्जियस

अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी में कटरीना बला की खूबसूरत लग रही हैं. मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक‌ पोस्ट में इसका जिक्र किया है. मनीष ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है. मनीष लिखते हैं, इनक्रेडिबेल गॉर्जियस कटरीना कैफ मनीष मल्होत्रा के कस्टम मेड मेटालिक‌ साड़ी में'

टिप टिप सॉन्ग को उदित नारायण और अल्का याज्ञनिक ने अपनी आवाज दी है. इन दोनों सिंगर्स ने फिल्म का ओरिजनल सॉन्ग भी गाया था.

 

Advertisement
Advertisement