बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म में अपने शेड्यूल्स पूरे किए हैं. काम से वक्त निकालने के बाद कटरीना ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की. वे नाइका के इवेंट में पहुंची थीं, जहां से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैशन डिजाइनर पंकज जी जौहर ने कटरीना के साथ इवेंट से अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में कटरीना गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क वाले ट्रेडिशनल अटायर में नजर आईं. हाथों में कंगन, कानों में मैचिंग ईयरिंग्स. स्ट्रेट मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप. इन सबके साथ कटरीना के होठों की मुस्कान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. वे कैमरे पर देखते हुए डिजाइनर के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.
शादी को लेकर चर्चा में बीता साल 2021
उनकी यह फोटो कई सारे फैन पेज पर वायरल है. कटरीना की यह पहली फोटो नहीं जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक छाया हुआ है. वे फिल्मों में भी अपने साड़ी, सूट लुक को बड़े स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती नजर आती हैं. पिछले साल विक्की कौशल के साथ कटरीना की शादी काफी जोर-शोर से खबरों में थी. जैसे ही उनकी वेडिंग की पहली तस्वीर सामने आई फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस बनींं Ayushi Tiwari, दिल जीतने का है खास हुनर
ये है कटरीना की अपकमिंग फिल्में
शादी के कुछ दिनों बाद दोनों ने अपने काम में वापसी कर ली. कटरीना, सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी. इस फिल्म के लगभग सभी शेड्यूल्स शूट हो चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती के साथ मेरी क्रिसमस और फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा शामिल है.